Best Web Series For Family : घर में परिवार के साथ देखे बड़े स्क्रीन पर ये शानदार वेब सीरीज, मजेदार सीन्स से है फुल्लीलोडेड।आये दिन हम वेब सीरीज देखते है जिसमे कई सारे सीन्स होते है जिसे हम परिवार वालो के साथ बैठकर नहीं देख सकते है। अगर आपको गाली-गलौज से अलग हटकर परिवार के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल बिताने हैं, तो इस वीकेंड इन वेब सीरीज को जरूर देखें।
यह भी पढ़िए – हुस्न की परी दिखती है Mirzapur के कालीन भैया की बेटी, बेहद खूबसूरत देखे तस्वीरें
घर पे परिवार के साथ देखे ये वेब सीरीज
गाली-गलौज और बोल्ड कॉन्टेंट से भरी इस इंडस्ट्री में, कुछ वेब सीरीज ऐसी भी हैं। जिन्हें आप पूरी फैमिली के साथ बैठकर इंजॉय कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन भारतीय वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर पर होम थियटर लगाकर फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
आजकल ‘पंचायत सीजन 2’ ऑडियंस के बीच धमाल मचा रही है। जहां जीतू भइया और रिंकी की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। अब तक इस वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और जल्द ही तीसरे सीजन की तैयारी शुरू होने वाली है। इस शानदार सीरीज को आप एमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें गांव की खूबसूरती को पर्दे पर दिखाया गया है।
Gullak Web Series

फैमिली के साथ हम सभी की बड़ी खूबसूरत यादें होती हैं। ऐसे में अगर आपको एक हल्के फुल्के कॉमेडी शो की तलाश है, तो आप परिवार के बीच में बैठकर ‘गुल्लक’ वेब सीरीज को इंजॉय कर सकती हैं। इस सीरीज के हल्के-फुल्के किस्से आपके चेहरे पर यकीनन मुस्कुराहट लाएंगे। बता दें कि इस सीरीज को आप सोनी लाइव पर देख सकते हैं। अब तक इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं, जहां 3नों सीजन्स को खूब पसंद किया गया है।
The Aam Aadmi Family Web Series
द आम आदमी फैमिली’ शो अपने नाम को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है। इस सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। कहानी में उनके स्ट्रगल्स, खुशियां लाइफ की छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स को देखकर आप बिल्कुल अपनी कहानी जैसा ही महसूस करेंगे।
Yeh Meri Family Web Series
यह भी पढ़िए – Desi Jugaad: यह देसी जुगाड़ चुटकियो में चमका देंगा पुराने तांबे के बर्तन, आजमाए यह आसान सा नुस्खा, जल्द देखे इसे
अपने नाम की तरह ही यह फिल्म भी आपको फैमिली की याद दिलाएगी। बता दें कि यह वेब सीरीज आपके नेटफ्लिक्स, टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर मौजूद है। इस सीरीज की कहानी को देखकर आपको अपना बचपन जरूर याद आ जाएगा। इतना ही नहीं 90’s के बच्चों के लिए यह वेब सीरीज किसी नॉस्टैल्जिया से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप वीकेंड पर बैठकर अपनी फैमिली के साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो इन वेब सीरीज को सबके साथ बैठकर देख सकते हैं।