Thursday, March 30, 2023
Homeमनोरंजनमोबाइल गेम PUBG के बाद सरकारी आदेश द्वारा BGMI हुआ ब्लॉक, अब...

मोबाइल गेम PUBG के बाद सरकारी आदेश द्वारा BGMI हुआ ब्लॉक, अब प्ले स्टोर से हुआ गायब

PUBG मोबाइल के अल्टरनेटिव BGMI को सरकारी आदेश के बाद भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इस गेम को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। ये अब गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है।

PUBG Mobile के अल्टरनेटिव BGMI को सरकारी आदेश के बाद भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इस गेम को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। ये अब गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है।

Krafton के PUBG Mobile अल्टरनेटिव यानी Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में गुरुवार शाम को अचानक ही ब्लॉक कर दिया गया। ये बैटल रॉयल गेम अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। गौर करने वाली बात ये है कि Krafton द्वारा डेवलप किया गया दूसरा गेम PUBG New State अभी भी देश में उपलब्ध है।

सरकार के आदेश के बाद प्ले स्टोर, ऐप स्टोर से हटाया गया बीजीएमआई
PUBG

ऐपल की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन, गूगल ने कहा है कि ऐसा सरकारी आदेश के बाद किया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऑर्डर मिलने के बाद ऐप को ब्लॉक किया गया और डेवलपर को इसकी जानकारी दे दी गई। ऐप को अब गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है।

BGMI डेवलपर फिलहाल गेम को वापस प्ले स्टो

र में उपलब्ध कराने के लिए सरकार के साथ काम कर रहा है। Krafton ने इंडिया टुडे से कहा कि गेम को प्ले स्टोर से हटाने की वजह फिलहाल उसे मालूम नहीं है।

अब सवाल ये है कि क्या BGMI प्ले स्टोर पर वापसी करेगा या इसे बैन परमानेंट होगा। फिलहाल ये गेम परमानेंटली बैन नहीं हुआ है। साथ ही प्ले स्टोर से गेम को हटाए जाने की वजह खुद डेवलपर को भी नहीं मालूम है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि संभवत: गेम ने किसी नियम का उल्लंघन किया होगा। गूगल पहले भी कई ऐप्स को बैन करता रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने अभी तक Krafton की क्वेरी का जवाब नहीं दिया है।

फिलहाल, PUBG Mobile का अल्टरनेटिव BGMI गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, जिनके पास गेम पहले से ही मौजूद है। वो इसे खेल सकते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि ये गेम स्टोर्स पर कब वापसी करता है।

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने खरीदा नया घर, नागा चैतन्य से है कनेक्शन, फैन्स कर रहे तारीफ

PUBG के बाद BGMI भी बैन? Google प्ले स्टोर, Apple ऐप स्टोर से हटाया गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

Nia Sharma ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहन कार के अंदर दिए बेहद बोल्ड पोज़, Photos देख पब्लिक बोली- ‘ड्रेस कुछ ज़्यादा छोटी है

PM Kisan Mandhan Yojana: खुशखबरी : किसानों की हो जाएगी बल्ले बल्ले – मात्र 55 रुपए में सरकार देगी जिंदगी भर पेंशन,देखें पूरी डिटेल

खुशखबरी : PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा दे रही है सरकार, कैसे और कितना मिलेगा आपको पैसा, जानें तुरंत और कर दें अप्लाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments