Bhojpuri Chhath Song: Pawan Singh ने छठ पर्व के मौके पर वैसे तो कई Chhath Song गाए हैं लेकिन उनका गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा सुरुज देव…’ काफी हिट है. इस छठ गीत को काफी पसंद किया जाता है.
Bhojpuri Chhath Song: देश के साथ-साथ विदेशों में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के राज्यों में छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ के व्रत का काफी महत्व माना जाता है.

Bhojpuri Chhath Song: छठ पूजा की तैयारी महीने भर से ही शुरू हो जाती है. वहीं 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की महिमा का गुणगान जितना किया जाए उतना ही कम है. छठ पर्व की तैयारियों के साथ छठ गीत की भी गूंज सुनाई देने लगती है. अब पवन सिंह (Pawan Singh) का एक छठ गीत काफी हिट हो रहा है.
पवन सिंह (Pawan Singh) ने छठ पर्व के मौके पर वैसे तो कई छठ गीत (Chhath Song) गाए हैं लेकिन उनका गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा सुरुज देव…’ काफी हिट है. इस छठ गीत को काफी पसंद किया जाता है. छठ पर्व की तैयारियों के साथ ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इस छठ सॉन्ग की धूम देखने को मिलने लगती है
पवन सिंह के छठ गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा सुरुज देव…’ को अभी तक रिपोर्ट लिखे जाने तक 30,527,322 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब जल्द ही ये आंकड़ा 4 करोड़ भी पहुँच जाएगा.
इस गाने को भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और पलक चोरस (PALAK) पर फिल्माया गया है. वहीं इसको आवाज पवन सिंह और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने दी है.
इसी के साथ ही भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े सितारे खेसारी लाल यादव, निरहुआ, शारदा सिन्हा, शिल्पी सिन्हा आदि के भी कई छठ सॉन्ग्स रिलीज हो चुके हैं, जोकि महापर्व पर धूम मचा रहे हैं.
Automobile: लॉन्च होने वाली है Tata की ये शानदार कार , जाने फीचर्स और कीमत
Malaika Arora ने जिम ट्रेनर के साथ किया ऐसा वर्कआउट जिसे देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है