Bhojpuri Film Industry: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे एक बड़ा नाम बन चुकी है। उन्हे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन भी कहा जाता है। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की। छोटे पर्दे से निकल कर वह इस मुकाम पर केवल अपने हार्डवर्क के कारण ही पहुंच पाई है। आज ये एक ऐसी अभिनेत्री हैं गई है जिन्होंने कई सारे एक्टर के साथ फिल्म और सोंग्स में देखा गया है। पर अधिकतर फिल्म और गाने में उन्हे निरहुआ के साथ देखा जाता है। जिसे फैंस का ढेरो प्यार मिलता है।

आम्रपाली दुबे को भोजपुरी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा माना जाता है वर्तमान में उन्हे हर कोई जानता है वो आज किसी भी पहचान की मोहताज नही है। वो आज इस मुकाम पर है क्योंकि उन्होंने इस मुकाम के लिए बहुत ही मेहनत की। उनकी एक्टिंग की वजह से भी कई फिल्मों को कामयाबी मिली है। उनके टैलेंट के दम से सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री नही बल्कि पूरी टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी वाकिफ है और उन्हे जानती है। आम्रपाली अक्सर अपनी अदाओं से सबका दिल चुराते रहती है।
आम्रपाली इतनी खूबसूरत और कामयाब है फिर भी उन्होंने अब तक शादी नही रचाई। ये तो सब कोई जानता है पर आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली ने अब तक बहुत सारे कलाकार के साथ काम किया किया। कई फिल्मों में भी और कई गानों में भी पर अधिकतर वह निरहुआ के साथ ही नजर आती है। माना जाता है की दोनो के साथ साथ काम करते दोनो एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। अब ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और इस बारे में तो बस आम्रपाली या निरहुआ ही बता सकते है। पर अधिकतर बार इस सवाल का जवाब में सबसे पहले निरहुआ का ही नाम आता है। बात निजी जिंदगी की हो या काम की आम्रपाली हमेशा ही निरहुआ के साथ दिखती है। आजमगढ़ में हुए चुनाव के दौरान भी आम्रपाली निरहुआ के साथ प्रचार करते ही नजर आई। ऑफ स्क्रीन भी दोनो की ये कैमेस्ट्री लाजवाब है और इनके रिश्ते की गवाह है।
और फैंस को भी इन दोनो की जोड़ी बहुत पसंद आती है। जिस भी फिल्म या सॉन्ग में ये दोनो साथ में नजर आते है वो बहुत ही पॉपुलर हो जाता है। आम्रपाली के दिए एक इंटरव्यू में भी उन्होंने निरहुआ के लिए फीलिंग्स को सामने रख चुकी है। आम्रपाली के हुए एक इंटरव्यू में कहा था की निरहुआ जैसा पार्टनर मिलना बड़ी खुशी की बात है। एक और जहां निरहुआ ने 2000 में शादी करके अपनी शादी शुदा जिंदगी को शुरू किया। वहीं आम्रपाली 35 को होने के बावजूद कुंवारी है खैर शादी उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा है और इसके लिए उनकी चॉइस बहुत जरूरी है पर जब बात आम्रपाली की हो तो सबसे पहले निरहुआ का नाम लिया जाता है।
- Shilpi Raj MMS Video:एक क्लिक में करे शिल्पी राज का MMS वीडियो डाउनलोड
- JNVST Class 6th Result आ गया यहाँ से करें चेक: नवोदय कक्षा 6 का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ से देखें
- ULLU Web Series OTT Platform की सभी बोल्ड वेब सीरीज मुफ्त में ऐसे करे डाउनलोड, देखें
- Mango – ढाई लाख रुपए किलो में बिकता है ये आम, जानिए क्या है खासियत