Bhojpuri: पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ (Kaise Ho Jala Pyar) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा मसाला देखने को मिला. ट्रेलर की शुरुआत में पवन सिंह एक बॉक्सर के अंदाज में एंट्री मारते है उसके बाद उनकी और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की प्यारी सी लव स्टोरी जो कॉलेज लाइफ में शुरू होती है वो दर्शायी गई है. दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं
KAJAL KE UPAY: काजल के इन अचूक टोटकों से दूर होंगे शनि और राहु-केतु के दोष, चमक जाएगी किस्मत
Bhojpuri: कइसे हो जाला प्यार’ का ट्रेलर आया सामने

Bhojpuri वीडियो में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर से इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. वही ट्रेलर की बात करें तो आगे पवन सिंह और काजल राघवानी के प्यार के बीच आ जाती है दरार और काजल राघवानी किसी और से शादी कर लेती है जिसके गम में पवन सिंह बिल्कुल ही टूट जाते हैं और अपने बॉक्सिंग के पैशन को भी भुला बैठते है. ट्रेलर की आखिर में पवन सिंह को काफी लहूलुहान देखा गया है और वही ट्रेलर का अंत हो जाता है.

अब फैंस काफी असमंजस में है की फिल्म मे आखिर क्या होगा, क्या दो प्यार करने वाले फिर एक दूसरे से मिल पाएंगे और क्या पवन सिंह अपने गेम को जीतने में कामयाब हो पाएंगे. ट्रेलर के बाद से लोगों को फिल्म के लिए उत्त्साह काफी बढ़ गया है