Wednesday, March 29, 2023
HomeमनोरंजनBhojpuri: रंग लगाने के बहाने एक्ट्रेस के साथ बेकाबू हुए खेसारी...

Bhojpuri: रंग लगाने के बहाने एक्ट्रेस के साथ बेकाबू हुए खेसारी लाल यादव, विडियो वायरल

Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के दर्जनों होली सॉन्ग्स रिलीज हो चुके हैं और इतने ही 8 मार्च तक आने वाले हैं. उनका हर एक गाना धमाल मचा रहा है और हर एक एक्ट्रेस संग उनकी जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं. हाल ही रिलीज हुए उनके एक होली सॉन्ग ने तो व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

Bhojpuri: अभिनेता का सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया होली गीत‘हमार बाड़े पती’ (Hamar Bade Pati) सुपर ट्रेंड कर रहा है. इसमें वे भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. एक्ट्रेस इसमें उनकी साली का रोल प्ले कर रही हैं और रंग लगाने के बहाने रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri: वे वीडियो में अपनी स्टार को क्लोज आकर Lip Kiss भी करते देखे जा सकते हैं. शिल्पी को गाने में साड़ी में देखा जा सकता है और दोनों स्टार गजब के डांस मूव्स दिखा रहे हैं.

Bhojpuri
Bhojpuri

IND VS AUS के बिच हुए मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया,इसी को देखते हुए कोच रवि शास्त्री ने लगाई क्लास

Bhojpuri: खेसारी और शिल्पी राघवानी की जोड़ी के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को 4 दिन में 7 अब तक 7. 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और शिल्पी राघवानी की जोड़ी इंडस्ट्री में पहले भी साथ काम कर चुके हैं.

Bhojpuri: गाने के वीडियो पर म्यूजिक लवर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में लीड स्टार के अलावा बाकी सभी कलाकार भी होली के हर्षोल्लास में डूबे है. सभी लोग जमकर डांस कर रहे हैं और एक दूसरे पर गुलाल उड़ा रहे हैं. वीडियो में आप फाग की महफिल को देख सकते हैं जहां हर कोई झूमता नजर आ रहा है. इस गीत को खेसारी ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इसके राइटर प्रकाश परदेसी हैं. म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं.

President: महामहीम अध्यक्ष ने राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 7वें इंटरनेशनल धर्म-धर्म का किया उदघाटन

Bhojpuri: इससे पहले खेसारी लाल का होली गीत‘गाल में गुलाल’ (Gaal Me Gulal)एआरजी फिल्म के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. इस गाने को भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसे 2 मिलि.न से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें खेसारी लाल एक देवर का रोल प्ले कर रहे हैं और उनकी ऑनस्क्रीन भाभी का किरदार नीलू शंकर सिंह ने निभाया है. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.

Bhojpuri: रंग लगाने के बहाने एक्ट्रेस के साथ बेकाबू हुए खेसारी लाल यादव, विडियो वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments