Bhojpuri: बिहार में डांस पार्टी और रंगशाला का आज भी काफी चलन हैं. जहां भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के हिट गानों पर जमकर कमर मटकाई जाती है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) के गाने पर कुछ बार बालाएं जमकर ठुमके लगा रही हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग मदमस्त होकर फायरिंग भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने पर प्रशासन हिल गया है. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां बिहार में एक तरफ हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ बिहार पुलिस अपराध के आंकड़ों को लेकर खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर बार बालाएं खेसारी लाल यादव के गाने पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. वहीँ इसी बीच एक शख्स स्टेज पर आकर अचानक फायरिंग करने लगता है. ऐसा वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है. बिहार से आए दिन इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं.
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में यह पहला मामला नहीं है. जब हर्ष फायरिंग या फिर बार-बालाओं के ठुमकों पर फायरिंग की घटना सामने आयी हो. ऐसी खबरे आए दिन आते ही रहती है.