Bhojpuri song 2022: अक्सर भोजपुरी गानों में ग्लैमर और रोमांस का तड़का लगाया जाता है और इन भोजपुरी गानों में महारथ हासिल कर चुके हैं एक्टर खेसारी लाल यादव(Actor Khesari Lal Yadav). भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर का एक गाना रिलीज होता नहीं कि वो दूसरे की तैयारी कर देते हैं. अपने फैंस के लिए वो ज्यादा से ज्यादा वीडियो रिलीज करते हैं. खेसारी लाल यादव हर तरह के म्यूजिक वीडियोज बनाते हैं, देश में जैसा माहौल वैसे ही वीडियोज. इस बीच खेसारी लाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुबह चार बजे एक्ट्रेस संग रोमांस करने की बात कह रहे हैं. खेसारी का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

सुबह चार बजे होगा काम
Bhojpuri song 2022 बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी गानों का भी एक अलग अंदाज होता है. शादी हो या कोई पार्टी, भोजपुरी गाने बेहतरीन माहौल बनाते हैं. इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना सोशल मीडिया
lal yadav song social media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम है “कम हो 4 बाजे भोर में”। इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस मेगाश्री एक्टर केसरी लाल यादव के साथ रोमांस करने की कोशिश करती हैं. लेकिन खेसारी लाल यादव चल रहे हैं.
Bhojpuri song 2022: खेसारी और शिल्पी ने गाया गाना
खेसारी लाल यादव और मेघाश्री पर शूट किया गया ये गाना सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहा है. फैंस इस गाने को लेकर काफी फनी और फनी कमेंट्स कर रहे हैं. इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं। इस गाने को केसरी और शिल्पी राज ने गाया है।

Reliance खरीदने जा रहा है छोटी कंपनिया का रिटेल कारोबार,जानिए किसका लगा नंबर
Reliance Jio :रिलायंस जियो 600 से भी कम में दे रहा Disney+ Hotstar के साथ इतना कुछ जानिए विस्तार से
Horoscope Today: इन 5 राशियों कोआज का दिन रहेगा शानदार, होगा आकस्मिक धन लाभ