खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपना दिल छूने वाला लेटेस्ट गाना ‘दिल टूटल होई’ (Dil Tutal Hoi) लेकर आने वाले हैं. इस गाने के जरिए दर्शकों को सपना चौहान और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिल रहे है.
Khesari Lal Yadav Dil Tutal Hoi Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से मशहूर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्मों और म्यूजिक एलबम का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री (Megha Shree) स्टारर फिल्म ‘बोल राधा बोल’ के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. वहीं अब खेसारी लाल यादव अपना दिल छूने वाला लेटेस्ट गाना ‘दिल टूटल होई’ (Dil Tutal Hoi) लेकर आने वाले हैं. इस गाने के जरिए दर्शकों को सपना चौहान और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिल रहे है.
Bhojpuri Song
सामने आया गाना Bhojpuri Song
Bhojpuri Song फिलहाल मेकर्स द्वारा खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और सपना चौहान के लेटेस्ट गाने ‘दिल टूटल हो’ (Dil Tutal Hoi) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर को कुछ ही समय में हजारों की तादाद में व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी दिल की गहराइयों से गाया है. इस गाने के टीजर में देखा जा सकता है कि खेसारी (Khesari Lal Yadav) का दिल जिसने तोड़ा है वो कोई और नहीं उनकी ऑनस्क्रीन प्रेमिका अभिनेत्री सपना चौहान होती हैं. इस टीजर में खेसारी प्यार में दुबे नजर आ रहे हैं.
जल्द रिलीज होगा गाना :Bhojpuri Song
इस गाने के टीजर में खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) का एक्सप्रेशन बेहद शानदार है. बता दें, जल्द ही ‘दिल टूटल होई’ (Dil Tutal Hoi) को बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा. इस गाने के लिरिक्स एलसी प्रवीण ने लिखे हैं. गाने को आर्य शर्मा ने कंपोज किया है. इस गाने का निर्माण श्रेयस फिल्म प्रीली के प्रोडक्शन में किया गया है. जो प्रेम राय द्वारा निर्मित और निर्देशित है. गौरतलब है कि, इस गाने के निर्माता प्रेम राय ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से एक कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं, जिसमें बॉस, हुकुमत, आशिक आवारा जैसी सुपर हिट फिल्में शामिल हैं.
Automobile: लॉन्च होने वाली है Tata की ये शानदार कार , जाने फीचर्स और कीमत
Malaika Arora ने जिम ट्रेनर के साथ किया ऐसा वर्कआउट जिसे देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है