Wednesday, December 6, 2023
HomeमनोरंजनBhojpuri: उर्वशी रौतेला ने Meet Bros ‘राजाजी’ गाने के जरिए मचाया धमाल,...

Bhojpuri: उर्वशी रौतेला ने Meet Bros ‘राजाजी’ गाने के जरिए मचाया धमाल, बिखेरा हुस्न का जलवा

उर्वशी रौतेला ने कान पकड़कर किसे कहा 'राजाजी'? इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई  धूम - Urvashi Rautela Bhojpuri Song RAJA JI Meet Bros Priyanka Singh Viral  video tmovb - AajTak
Bhojpuri
Bhojpuri

Bhojpuri: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना कर देती हैं. वहीं अब वो भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. हाल ही में म्यूजिक वर्ल्ड की मशहूर जोड़ी Meet Bros ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल MB पर ‘एक डायमंड का हार लायदा यार हमरे राजाजी’ रिलीज किया है. जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

bhojpuri song 2022 urvashi rautela new Video Song raja ji by meet bros -  Bhojpuri Song 2022: शादी सीजन में छाया उर्वशी रौतेला का नया भोजपुरी गाना ' राजाजी'
Bhojpuri

इस वीडियो में उर्वशी अपनी अदाओं से सभी को घायल करती नजर आ रही हैं. ये गाना शादी के सीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें ज्योतिका दुल्हन होती हैं और उर्वशी सहित कई गर्ल्स उनके मेहंदी फंक्शन में परफोर्मेंस देती हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स तो कमाल के हैं ही साथ ही इसमें उनका गॉर्जियस लुक भी कमाल का है

Bollywood: क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की शादी का डेट हुआ कन्फर्म

बता दें, उर्वशी पर फिल्माया गया ‘राजाजी’ 2 साल पहले रिलीज हुए एक डायमंड दा हार का भोजपुरी वर्जन है. पहले मीत ब्रो ने इसे पंजाबी लिरिक्स के साथ रिलीज किया था जिसे वेडिंग सीजन में खूब पसंद किया गया था. इसी बीच Meet Bros इसका नया भोजपुरी वर्जन लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिसमें उर्वशी के साथ-साथ सिंगर की जोड़ी भी परफॉर्म करते दिखती है. गाने का पिक्चराइजेशन बहुत शानदार है और इसके भोजपुरी लिरिक्स भी सुनने लायक हैं.

Meet Bros ने ‘एक डायमंड द हार’ के भोजपुरी वर्जन को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर तैयार किया है और इसके लिरिक्स सुरजीत यादव ने लिखे हैं. इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.

Bhojpuri: उर्वशी रौतेला ने Meet Bros ‘राजाजी’ गाने के जरिए मचाया धमाल, बिखेरा हुस्न का जलवा

Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor: बच्चन फ़ैमिली की बहु ऐश्वर्या की जगह होती करिश्मा कपूर,पढ़िए पूरी खबर

https://anokhiaawaj.com/virat-kohli-you-will-be-surprised-to-know-the-pric/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments