Tuesday, May 30, 2023
HomeमनोरंजनBhojpuri Viral Video: नेहा कक्कड़ के गाने ‘ओ सजना’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस...

Bhojpuri Viral Video: नेहा कक्कड़ के गाने ‘ओ सजना’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार डांस, देखकर फैंस ने कहा- अरे वाह

Bhojpuri Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें नेहा कक्कड़ के गाने ‘ओ सजना’ पर जोरदार कमर लचकाई है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Bhojpuri actress Lachkai Qamar on 'Maine Payal Hai Chhankai…', fans are  convinced of the dance – Maine News
Bhojpuri

Bhojpuri: अपनी अदाओं से सभी को दीवाना करने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा जोया खान (Zoya Khan) अपनी फिल्मों से तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती ही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं हाल ही में उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेहा कक्कड़ के नए गाने ओ सजना में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं

Bhojpuri Viral Video:जोया खान ने इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मेरी सांसों में तू है बसा’. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो जीन्स और टोप में नजर आ रही हैं.   वीडियो में उनका डांस देखकर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’क्या मस्त लग रही हैं आप’. एक यूजर ने लिखा, ‘आपके डांस ने तो घायल कर दिया है’. वहीं कुछ यूजर्स ने उनका मजाक भी उड़ाया और कहा है कि उन्हें कोई दूसरा गाना नहीं मिला था. वैसे देखा जाए तो इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. जोया अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

Entertainment neha kakkar maine payal hai chhankai bhojpuri actress zoya  khan dance video viral 199101 नेहा कक्कड़ के 'मैंने पायल है छनकाई…' पर  भोजपुरी एक्ट्रेस का जबरदस्त डांस, वीडियो ...

Bhojpuri Viral Video: वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब नेहा कक्कड़ ने मैंने पायल है छनकाई का रिमिक्स गाना रिलीज किया था. तो लोगों को काफी अजीब लगा था. 90 के दशक के रिमिक्स करने को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इस गाने को लेकर खूब बवाल मचा था.

खुद इस गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी सवाल उठाए थे. उनको भी ये गाना पसंद नहीं आया था. इसके लिए नेहा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. इस पूरे मामले में नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट भी शेयर किया था और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया था जो उनका हमेशा साथ देते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments