Bichhu Ka Jahar: बिच्छू का जहर 75 करोड़ प्रति लीटर में बिकता है? आख़िर क्या हैं इसकी खासियत
साथ ही कई तरह की रिसर्च भी की जाती हैं. इस बिच्छू के 1 गैलन या 3.7 लीटर जहर की कीमत 2.81 अरब रुपए तक है. लेकिन इतनी कीमत के बाद भी आपको बहुत थोड़ी मात्री ही मिलेगी. बिच्छू के एक बूंद जहर की कीमत 137 डॉलर है.
जानकारी के मुताबिक, इस बिच्छू का जहर करीब 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर बिकता है. इस बिच्छू का जहर इतना महंगा बिकने के पीछे कई वजह है. इस जहर से एक खास किस्म की दवा बनाई जाती है जिसका नाम है वीडाटॉक्स(Vidatox). इस दवा के बारे में यह बताया जाता है कि यह काफी चमत्कारी दवा है और कैंसर के इलाज में बहुत काम आती है.
बिच्छू का जहर कौन खरीदता है?
यह जहरीला जीव कोई सांप नहीं, बल्कि बिच्छू है. यह बिच्छू भारत में नहीं पाया जाता है. बल्कि क्यूबा से इसका संबंध है. नीले रंग के इस बिच्छू का जहर काफी महंगा बिकता है
बिच्छू का जहर कैसे बेचे?
कैसे निकाला जाता है जहर- यूवी लाइट (अल्ट्रावॉयलेट लाइट) की मदद से पकड़े बिच्छुओं का जहर निकालने के लिए हल्का सा इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता है. इलेक्ट्रिक शॉक लगते ही बिच्छुओं का जहर बाहर आ जाता है और उसे स्टोर कर लिया जाता है.
क्या भारत में बिच्छू का जहर बेच सकता हूं
Bichhu Ka Jahar हां यह अवैध है लेकिन यदि आप पूर्व स्वीकृति लेते हैं और दवाओं और दवा प्राधिकरण से अपना उद्देश्य दिखाते हैं तो आप शर्त के अनुसार व्यवसाय कर सकते हैं क्योंकि यह दूसरों के जीवन को जोखिम में डालता है क्योंकि यह किसी को जहर देता था।
क्या आप जानते हैं सनातन धर्म में हिन्दूओ के यह 16 संस्कार
Vastu Tips Sindoor :यदि जीवन में हैं परेशानियां तो सिंदूर से करें ये 5 उपाय, जानिए कैसे
Toyota टोयोटा ने लॉन्च की ये 3 नई धमाकेदार SUV जानिए माइलेज और क्या होगा कीमत
Beauty Tips: रेगुलर करती हैं फाउंडेशन का इस्तेमाल? तो जान लें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें