महाराष्ट्र के एक परिवार के लिए सेल्फी काल बनकर आई और पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। दरअसल एक ही परिवार के चार लोग नदी किनारे सेल्फी ले रहे थे
selfie जहां भी जाए और सेल्फी न ली जाए…ऐसा हो नहीं सकता है। आजकल युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के बीच सेल्फी का क्रेज देखा गया है लेकिन क्या सेल्फी किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। महाराष्ट्र के एक परिवार के लिए सेल्फी काल बनकर आई और पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। दरअसल एक ही परिवार के चार लोग नदी किनारे सेल्फी ले रहे थे तभी चारों का पैर फिसला और सभी नदी में जा गिरे। चारों में दो की मौत डूबने से हो गई जबकि दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

selfie बनी काल
selfie घटना विरार में वैतरणा नदी घाट पर हुई। जहां एक ही परिवार की चार महिलाएं घूमने के लिए निकली थी।जिसमें एक नवविवाहिता और तीन उसकी ननदें शामिल थी। वैतरणा नदी घाट के पास जाकर नवविवाहिता ने सेल्फी लेने की कोशिश की,जिस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो पानी में गिर गई। नवविवाहिता को बचाने के लिए तीनों ननदें पानी में कूद गई। जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली..उन्होंने बचाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई जबकि दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दुर्गा विसर्जन में कई लोगों की जान
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में मरने वाली बहनों की उम्र 15 वर्ष और 24 वर्ष बताई जा रही हैं। गौरतलब है कि नवमी दुर्गा विसर्जन के दौरान भी अलग-अलग जगहों से लोगों के डूबने की खबर सामने आई थी। पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी के कई जिलों में नदी में डूबने से 30 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई थी।selfie
Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट
LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !
Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल