Bigg Boss16 ने दर्शकों से ये सवाल पूछा गया कि आखिर उन्हें grand premiere episode कैसा लगा?

जानिए Bigg Boss को इस सवाल का क्या जवाब मिला और कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर क्या रहा दर्शकों का रिएक्शन…
Bigg Boss 16 Grand Premiere Episode: साल का सबसे बहुप्रतीक्षित टीवी रियलिटी शो Bigg Boss सीजन 16 शनिवार, अक्टूबर को शुरू हुआ इस शो के grand premiere के बाद कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे।
Bigg Boss के घर में एंट्री करने जा रहे कंटेस्टेंट का बर्ताव grand premiere पर कुछ देखने को मिला. Salman Khan के वेलकम नोट में कंटेस्टेंट की पर्सनैलिटी कितनी दमदार साबित हो सकती है इसका जवाब होस्टSalman Khan के रिएक्शन से साफ देखा जा सकता है। बिग बॉस ( Bigg Boss) ने दर्शकों से पूछा कि उन्हें शो कैसा लगा। जानिए इस सवाल का जवाब बिग बॉस (Bigg Boss)को क्या मिला और कंटेस्टेंट (contestant) की एंट्री पर दर्शकों का क्या रिएक्शन रहा।
इन कंटेस्टेंट को बताया फेवरेट
बिग बॉस 16 के मेकर्स से इस शो के ग्रांड प्रीमियर एपिसोड को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जाननी चाही। बिग बॉस की ओर से ट्विटर पर ये सवाल किया गया- कैसा लगा आपको ग्रांड प्रीमियर एपिसोड, कमेंट में बताइए?….इस सवाल पर जवाब में कई यूजर्स ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर बात की। बहुत से यूजर्स ने सुंबुल तौकीर, अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन को फेवरेट कंटेस्टेंट बताया। बता दें इन तीनों कंटेस्टेंट की एंट्री को सलमान के साथ चिटचैट भी एंटरटेनिंग रही।
अब्दू के लिए आए ये रिएक्शन
बिग बॉस के इस सवाल वाले ट्वीट के रिएक्शन ट्वीट में ज्यादातर कमेंट्स अब्दू रोजिक के लिए किए गए। दर्शकों को अब्दू बेहद क्यूट लगा। एक यूजर ने लिखा, अब्दू को हिन्दी नहीं आती फिर भी वह अपने एक्सप्रेशन की भाषा से दिल जीत रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, अब्दू कितने क्यूट हैं इनसे भला कौन ही लड़ेगा बिग बॉस के घर।‘ यही नहीं इस घर में एंट्री करने वाली कंटेस्केंट अर्चना गौतम को यूजर्स ने ट्रोल भी करना शुरू कर दिया क्योंकि वह पहले ही दिन अब्दू का मजाक उड़ाती दिखीं।
दर्शकों का अर्चना का अब्दू के प्रति व्यवहार बिलकुल पसंद नहीं आया और अब इस कंटेस्टेंट को ट्विटर पर उनके खराब व्यवहार के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मजा नहीं आया..
कुछ दर्शकों ने बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट ब्रिगेड को बोरिंग भी बताया। दर्शकों ने इस सीजन के प्रीमियर को लेकर कहा, मजा नहीं आया, कुछ देर देखने के बाद बोर हो गए और चैनल ही बदल दिया। दर्शकों को शो के लिए चुने गए कंटेस्टेंट एंटरटेनिंग नजर नहीं आए। एक यूजर ने कहा, इस साल फ्लॉप होना है क्या? एक कंटेस्टेंट के अलावा और कुछ खास नहीं।
5G Launch:5G की लॉन्चिंग के बाद PM मोदी ने कहा की अब 10 रुपये में मिलेगा 1GB डाटा
Navratri 2022: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि और जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, आरती और मंत्र
Maruti Suzuki Swift:नयी Swift 2023 नए लुक और नए अंदाज में करेगी एंट्री देखे फीचर्स
Gandhi Jayanti:2 अक्टूबर2022 इस बार क्यों खास है गांधी जयंती ,जानिए विस्तार से