Bihar New: पिछले बार ED ने आप की प्रविष्ट नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले मे दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सियासी मामले मे काफी ज्यादा गरमा गर्मी देखने को मिला था जहां पर कुछ विपक्षी पार्टी का समर्थन तो कुछ विपक्षी दल का विरोध भी देकने को मिला । ED ने दिल्ली , दिल्ली एनसीआर ,गुजरात ,मुंबई और अब बिहार पर भी अपना एक्शन शुरू कर दिया है।

Bihar New: बिहार मे इस समय पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के यहाँ ED ने अपना शिकंजा कसा है।
Bihar New: जमीनी घोटाले मे पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर ED का एक्शन जानिए पूरा मामला
Bihar New: ED के द्वारा लालू यादव की बेटियों के ठिकानों पर तलाशी किया गया दरअसल ED ने रेलवे और उससे जुड़े मामले मे कार्यवाई करना शुरू कर दिया है यह मामला रेलवे व रेलवे की जमींन के बदले नौकरी की प्रवधान से जुड़ा है। छापेमारी लालू यादव के अलावा उनकी बेटियों के ठिकानों पर भी की गयी

Bihar New: ED ने लालू यादव की बेटी रागिनी, चंदा और हेमा यादव के ठिकानों पर छापा मारा है। इसके अलावा पूर्व आरजेडी विधायक अबु दुजाना के घर पर भी छापेमारी की है। अधिकारियों ने कहा कि यह जमीनी रियासत और लोगों को गुमराह कर आयतो मे घोटाला कर रहे थे जिसका पूरा मामला ED की हाथ मे हैं