Sunday, March 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Black Day: पुलवामा हमला एक ऐसी टीस जो आज भी कर देती...

Black Day: पुलवामा हमला एक ऐसी टीस जो आज भी कर देती है सबकी आंखे नम

Black Day : आज का दिन भारत के लिए ब्लैक डे है क्योंकि आज ही के दिन पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सेना के जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। बता दें कि यह घटना 14 फरवरी के दोपहर में करीब 3 बजे घटी थी। इस दौरान कुल 78 बसों का काफिला जा रहा था, जिसमें करीब 2500 सैनिक सवार थे। वहीं, इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बन गया था।

Black Day: भारत और पाकिस्तान के बीच दूरियां और तनाव पैदा हो गया था। यह दिन भारत के इतिहास में काले दिन के नाम पर दर्ज हो गया है। इस हमले को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं। जिसमें 40 जवानों की जान चली गई थी। एक ओर जहां सभी वैलेंटाइन डे का जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर इस हमले से पूरा देश गमगीन हो गया था।

Black Day
Black Day

भारत के बार्डर पर रहकर 27 घंटे हमारी सुरक्षा में तैनात जवानों का ये बलिदान सभी लोगों को अच्छे से याद था। हमले के बाद आनन- फानन में सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सकता। अपनों को खोने का दर्द, अपने बेटे, पति, भाई, पिता को खोने का गम आज भी उन सभी परिवार की आखों में साफ दिखाई पड़ता है। घटना में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को विमान से लाया गया और भारत की शान तिरंगा से लपेट कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद से ही, भारत के लोगों में आतंकियों के प्रति द्वेष भावना उत्पन्न हो गई। इस वारदात की पूरे विश्व के लोगों ने निंदा की थी।

प्रधानमंत्री की घोषणा

वहीं, भारत सरकार द्वारा इस हमले का बदला महज कुछ ही दिनों के भीतर ही ले लिया गया था। हमले के बाद 17 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी थी कि, “इस घटना के बाद मैं अपने दिल में वही आग महसूस करता हूं, जो बाकि देशवासियों के अंदर भड़क रही है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि सभी आंसुओं का बदला लिया जाएगा और सशस्त्र बलों को दुश्मन के खिलाफ प्रतिशोध की जगह, समय को तय करने की पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है”।

पुलवामा शहीदों पर शायरी और श्रद्धांजलि फोटो (Pulwama Attack Shradhanjali  Status 2023)
Black Day

300 आतंकियों को किया गया था ढेर

Eye Disease: Thyroid की बीमारी कहीं छीन न ले आपकी आंखों की रौशनी, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

Madhya Pradesh News : पूर्व मंत्री राजा पटेरिया से जेल में मिलने पहुंचे अरुण यादव

जिसके बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक किया। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इस एयरस्ट्राइक को शातिंपूर्ण तरीके से रातों- रात करीब तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया गया था। इस दौरान भारत की ओर से करीब हजार किलो बम का इस्तेमाल किया गया था और 300 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आज इस घटना को पूरे चार साल हो चुके हैं। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री ने सभी सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि, “हमारे वीर नायकों को याद करते हुए जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।”

राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि, “साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है। उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments