
Black Saree Jewellery Combination: काली साड़ी का कोई जवाब नहीं है यह सभी आउटफिट से बेहतर है यह स्त्री की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ा देती है साथ ही अगर ब्लैक साड़ी के साथ हम मैचिंग x-series कैरी करें तो हमारा लुक एकदम परफेक्ट हो जाता है वही काली साड़ी फैशन सेंस को भी दिखाती है आप लाखों की भीड़ में भी हो तो ब्लैक साड़ी Black Saree Jewellery Combination वाला लुक आपको सबसे अलग दिखाता है इसलिए आप अपने वार्डरोब में ब्लैक साड़ी का कलेक्शन और उससे जुड़ी एक्सेसरीज को जरूर रखें वही आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ब्लैक साड़ी पर कौन सी एक्सेसरीज सूट करेंगे।
Black Saree Jewellery : ब्लैक साड़ी के साथ मैच करें ज्वेलरी

ऑक्सिडाइज ज्वैलरी और ब्लैक साड़ी
यह ज्वेलरी ब्लैक साड़ी के साथ मैच करेंगे तो आप का लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा साथ ही आप इस ज्वेलरी को बिना किसी परेशानी के कैरी कर सकती हैं इससे आपको ना कोई जलन ना कोई चुभन होगी यह केवल काली साड़ियों के लिए सबसे अच्छा एक्सेसरीज है इस ज्वेलरी का लुक थोड़ा धीमा माना जाता है इसलिए यह काली साड़ी के साथ मैच कर जाता है।
Black Saree Jewellery : ब्लैक साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी जारी करते हैं जिसका बांड काफी अच्छा होता है गोल्डन ज्वेलरी का चलन तो काफी सदियों से चला आ रहा है लेकिन इस नए जमाने में ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनना नया ट्रेंड बन गया है वैसे कहा जाता है कि काला रंग थोड़ा फीका होता है इसलिए आप अपने पहनावे में चमक जोड़ने के लिए सोने के गहने पहन सकते हैं इसके अलावा काली साड़ियों के साथ आप सिल्वर कलर की ज्वेलरी भी ऐड कर सकती हैं।
कुंदन ज्वेलरी
Chanakya Niti: महिलाएं अपनी 3 गलती के कारण मुश्किल में पड़ती हैं, परिवार भी होता है दुखी
अगर आप बेहद ही ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ब्लैक साड़ी के साथ कुंदन की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं क्योंकि जब आप काली साड़ी पहनती हैं तो यह ज्वेलरी आपको एक परफेक्ट लुक देती है इसका खास मैच ही होता है ब्लैक साड़ी के साथ वहीं अगर आप यह कॉन्बिनेशन कैरी करेंगे तो आप के पहनावे को देखकर हर कोई आपकी और आकर्षित हो जाएगा।
Maruti Alto 800 :मारुती सुजुकी ने Alto 800 को लांच किया खतरनाक लुक के साथ, देखे क्या होगी इसकी कीमत