Tuesday, October 3, 2023
Homeलाइफस्टाइलBlouse Designs : शादी के लिए चुने ये डिज़ाइनर ब्लाउज और दिखे सबसे...

Blouse Designs : शादी के लिए चुने ये डिज़ाइनर ब्लाउज और दिखे सबसे ज्यादा स्टाइलिश ज़रूर करे ट्राई

Blouse Designs : ब्राइडल स्लोगन ब्लाउज देंगे आपको स्टाइलिश लुक , मेहंदी सेरेमनी पर ज़रूर करे ट्राई, शादी का दिन हर दुल्हन के लिए बेहद स्पेशल होता है , इसलिए दुल्हन की हर चीज भी स्पेशल होनी चाहिए। हर दुल्हन चाहती है की वो बाकि दुल्हनों से हटकर और कुछ नया ट्राई करे जिससे की सबकी नज़र उस पर ही रहे। दुल्हन के लहंगे से लेकर फुटवियर हर चीज को लेटेस्ट और यूनिक होना चाहिए। शादी के सरे फंक्शन के लिए अलग तरह ड्रेस और उनके लिए ज्वेलरी भी अलग अलग होती है। खास तौर पर दुल्हन के ब्लाउज के डिज़ाइन को लेकर खास ध्यान देना होता है की वो कुछ हटकर हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज़ के डिज़ाइन दिखाएंगे।

यह भी पढ़े : Yamaha: मार्केट में कदम रखेगी नए जूनून के साथ Yamaha RX100 नए बदलाव के साथ लॉन्च किया,देखे एडवांस फीचर्स

Blouse Mehndi Design || Henna Blouse Bride || Mehndi Blouse For Bride ||  Chest Mehndi Design - YouTube

Blouse Designs : वैसे तो ब्लाउज़ के डिज़ाइन हर साल बदलते रहते है लेकिन इस साल के लेटेस्ट ब्राइडल फैशन की बात करें तो इन दिनों रफ्फल स्लीव्स, बेकलेस ब्लाउज, फ्रिंज वर्क के साथ ब्लाउज का नया ट्रैंड दिख रहा है, उन्हीं में से एक ट्रैंड ऐसा है जो ब्राइड्स के लिए काफी यूनिक व फनी भी है। खासियत यहीं है कि इस बार फैशन में नए डिजाइन्स के ब्लाउज ट्रेंड में हैं जिनकी बेक पर Slogan लाइन्स लिखीं होती हैं। कुछ दिनों पहले Slogan टी-शर्ट्स या गाऊन का क्रेज देखने को मिला था जिसे यंगस्टर्स ने खूब फॉलो भी किया लेकिन इस बार मॉडर्न ब्राइड्स में स्लॉग्न वाले ब्लाउज की डिमांड बढ़ेगी। दुल्हन के शादी के जोड़े को ख़ास बनाने में ब्लाउज़ के पैटर्न (Stylish Bridal Blouse Designs) का बहुत बड़ा रोल होता है. आप चाहे कितना ही महंगा लहंगा या साड़ी ख़रीद लें, यदि उसकी चोली या ब्लाउज़ की फिटिंग और स्टाइल सही नहीं है, तो आपकी सारी मेहनत बेकार जा सकती है. इसीलिए हम आपको बता रहे हैं 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, जिन्हें सेलिब्रिटीज की तरह आप भी ट्राई कर सकती हैं और हर फंक्शन में पा सकती हैं न्यू लुक.

Blouse Designs

मेहंदी पर ट्राई करें ब्लाउज का लेटेस्ट ट्रैंड

Blouse Designs : आप इन स्लॉग्न ब्लाउज को अपनी मेहंदी सेरेमनी पर ट्राई कर सकती हैं जिसपर यूनिक स्लॉग्न जैसे दुल्हनिया, ब्राइड्स, यू माइन जैसे खूबसूरत वर्ड्स में लिखा डिजाइन बना होता है जो आपकी पर्सनैलिटी को बढ़ाने और आपको बोल्ड दिखाने में भी मदद करेंगे। चलिए आज हम आपको कुछ स्लॉग्न ब्लाउज दिखाते हैं जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।

यह भी पढ़े : Payal New Designs: पायल के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके पैरों की शोभा, पहली नजर में आ जाएगी पसंद, यहां देखे लेटेस्ट कलेक्शन

ब्राइड वाक्य वाला यह ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन है।

दुल्हनिया मुहावरे वाला यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments