Blouse Designs: महिलाए इस करवा चौथ के मौके पर साड़ी के साथ जरूर ट्राई करे, ये ब्लाउज की डिज़ाइन हम सभी को स्टाइलिश (stylish) दिखना पसंद है. जिसके लिए हम हर दिन कोई न कोई नया लुक (new look) ट्राई करते हैं। बदलते फैशन ट्रेंड में साड़ी भी काफी ट्रेंड में है। इसे सदाबहार फैशन भी कहा जा सकता है।
यह भी पढ़े –Apache को पछाड़ने आ गई Hero Xtreme 160R की धासू बाइक, देखे दमदार इंजन के बारे में

Blouse Designs: अगर आप अपनी साड़ी को मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अक्सर पार्टियों में इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज (designer blouse) पहने नजर आती हैं।

Blouse Designs: इसे पहनने से आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी लगेंगी। अगर आपकी साड़ी नेट (net) फैब्रिक की है तो आप इसका हैवी वर्क वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं या फिर इसे रेडीमेड खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़े –Foot Mehndi Designs : महिलाओं के पैरो के लिए परफेक्ट है ये खूबसूरत मेहँदी डिज़ाइन
Blouse Designs: अक्सर महिलाएं हैवी वर्क वाले ब्लाउज (blouse) पहनने से कतराती हैं। लेकिन अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो ऐसे डिजाइन वाले ब्लाउज अच्छे लगते हैं। ये आपकी प्लेन साड़ी को क्लासी लुक देते हैं और पहनने के बाद अच्छी भी लगती हैं।
