Bollywood News: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह क्रिकेट से भी दूर हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। आपको बताते हैं कौन हैं युवराज की बहन, जो अपनी खूबसूरती के मामले में सबको फेल कर देती हैं।
Bollywood News: कौन हैं युवराज सिंह की बहन

Bollywood News युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से युवराज और दूसरी पत्नी के दो बच्चे हुए। जिनमें एक का नाम अमरजोत है जो युवी की रिश्ते में सौतेली बहन लगती हैं। अमरजोत कौर के अलावा युवराज का एक सौतेला भाई भी है, जिसका नाम विक्टर है। आपको बता दें कि युवराज सिंह की मां शबनम को तलाक देकर पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी
Skill India Mission: मिशन मोड में कारीगरों की मदद के लिए काम करने की जरूरत, पीएम मोदी ने कहा
Jabalpur-Singrauli की ये ट्रेनें हुई रद्द, साथ ही इन 9 ट्रेनों में हुआ बदलाव
कुछ ऐसी है दोनों के बीच बॉन्डिंग
Bollywood News रिश्ते में भले ही अमरजोत कौर युवराज की सौतेली बहन लगती हो लेकिन उनके बीच सगे भाई बहन जैसी बॉन्डिंग है। यहां तक कि युवराज सिंह और अमरजोत और एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि उसके बाद नीना बुंदेल से शादी कर के वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।
इसके बाद वह अपनी दूसरी बीवी और बच्चों के साथ कई साल तक अमेरिका में ही रहे। युवराज सिंह ने अपनी लाइफ में कई अप्स एंड डाउंस देखे हैं। वहीं क्रिकेट करियर में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेंट्स में खेलकर टीम का नाम रौशन कर चुके हैं। टीम में वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग और बॉलिंग करते थे। 41 साल के युवराज सिंह वह केंसर के कारण क्रिकेट से भी दूर हुए थे। साल 2015 में युवराज ने हेजल कीच के साथ सगाई कर ली और साल 2022 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।