Tuesday, September 26, 2023
HomeमनोरंजनBollywood: भरे शो में नोरा फ़तेहि की इंसल्ट गुस्से में शो छोड़...

Bollywood: भरे शो में नोरा फ़तेहि की इंसल्ट गुस्से में शो छोड़ गई नोरा, जानिए क्या मामला

Bollywood: भरे शो में मलाइका ने की ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फ़तेहि की इंसल्ट, गुस्से में शो छोड़ गई नोरा, बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर चर्चा में हैं. मलाइका शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोल रही हैं. शो में बी टाउन के कई सेलेब्स मलाइका संग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते दिखते हैं. अब मलाइका के शो में करण जौहर और नोरा फतेही भी दिखेंगे, लेकिन लगता है मलाइका की नोरा से कुछ खास जमी नहीं।

Bollywood
photo by google

भरे शो में मलाइका ने की ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फ़तेहि की इंसल्ट 

Bollywood: शो के नए प्रोमो वीडियो में मलाइका और नोरा के बीच कोल्ड वार होता नजर आ रहा है, जिसके बाद नोरा गुस्से में मलाइका का शो छोड़ देती हैं और मलाइका भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करतीं। प्रोमो वीडियो के फर्स्ट पार्ट में मलाइका अरोड़ा फिल्ममेकर करण जौहर संग बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं. करण हमेशा की तरह मलाइका को टीज करते हुए उनसे सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं.

Bollywood: करण मस्ती भरे अंदाज में मलाइका से पूछते हैं कि जब आपके बॉडी पार्ट्स के बारे में बात होती है तो आपको कैसा लगता है? करण, मलाइका से ये भी पूछते हैं कि वो शादी कब करेंगी? लेकिन करण के सवालों से तंग मलाइका उनसे जाने के लिए कहती हैं. मलाइका करण से ये भी कहती हैं कि ये करण का नहीं बल्कि उनका शो है और सिर्फ वही सवाल कर सकती हैं।

Bollywood: भरे शो में नोरा फ़तेहि की इंसल्ट गुस्से में शो छोड़ गई नोरा, जानिए क्या मामला

गुस्से में शो छोड़ गई नोरा 

Bollywood: इसके बाद प्रोमो के सेकेंड पार्ट में मलाइका कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही संग चर्चा करती हुई दिखती हैं. मलाइका नोरा के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें कई बार लगता है कि नोरा कभी गर्म कभी नर्म स्वभाव वाली इंसान हैं. मलाइका के कहने का मतलब है कि नोरा का मूड स्विंग होता रहता है. इसी बीच टेरेंस नोरा और मलाइका को एक साथ डांस करने की भी सलाह देते हैं लेकिन फिर अचानक किसी बात पर नोरा गुस्सा हो जाती हैं और बीच शो से उठकर चली जाती हैं।

Bollywood
photo by google

टेरेंस ने की नोरा को मानाने की कोशिश

Bollywood: टेरेंस, नोरा को मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन नोरा अच्छे मूड में नहीं लग रहीं. नोरा के गुस्से में चले जाने पर मलाइका भी फुल टशन में एटीट्यूड के साथ रिएक्ट करती हैं. मलाइका और नोरा को देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अब नोरा का गुस्सा वाकई में रियल है या फिर ये कोई फ्रैंक हैं, ये जानने के लिए आपको एपिसोड देखना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments