Bollywood: जया बच्चन से भी अमीर है रेखा रेखा और जया बच्चन दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराओं रह चुकी हैं अपने जमाने में दोनों अभिनेत्रियों ने ना सिर्फ बिग स्क्रीन पर राज किया, दर्शकों के दिल भी जीते. एक अपनी खूबसूरती और नजाकत के लिए तो एक ने अपनी सादगी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया. अक्सर फैंस दोनों के बारे में जानने को बेताब नजर आते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह रहे हैं

Bollywood: अमिताभ बच्चन लेकिन, आज हम आपको यहां जया बच्चन, रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में नहीं, बल्कि रेखा और जया की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में अक्सर लोगों को खोजबीन करते भी देखा गया है. हर कोई ये जानने को बेताब नजर आता है कि आखिर इन दोनों अभिनेत्रियों में ज्यादा रईस कौन है
जया बच्चन से भी अमीर है रेखा,ऐसे लक्ज़री लाइफ जीती है देखिये कितने बंगले और कितनी प्रॉपर्टी
रेखा भी प्रॉपर्टी में जया बच्चन से काम नहीं
Bollywood: जया बच्चन से भी अमीर है रेखा,ऐसे लक्ज़री लाइफ जीती है पढ़िए पूरी हिस्ट्री
Bollywood: सबसे पहले बात करते हैं रेखा की, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 के करीब फिल्मों में काम किया. रेखा अब भले फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं

Bollywood: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा के पास मुंबई के बांद्रा में एक बंगला है, जिसकी कीमत 13 करोड़ के आस-पास है. इसके अलावा उनके पास मंहगी ज्वेलरी और डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है
रेखा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास लैंड रोवर डिस्कवरी, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, Mitsubishi Outlander और टाटा नेक्सा जैसी महंगी गाड़िया हैं
इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, रेखा करीब 40 मिलियन डॉलर यानी 25 अरब के आसास है
जया बच्चन की तो बिग बी यानि शादि के महानायक की वाइफ, संपत्ति के मामले में रेखा से कम नहीं हैं.
बात करें जया बच्चन की तो बिग बी की वाइफ, संपत्ति के मामले में रेखा से कम नहीं हैं. वह आलीशान लाइफ जीती हैं और अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं
जया बच्चन के पास करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं और वह पूरे बच्चन परिवार के साथ जुहू स्थित जिस ‘जलसा’ में रहती हैं, उसकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है
एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली जया बच्चन के पास भी ज्वेलरी का जबरदस्त कलेक्शन है
चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में जया बच्चन ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, उसके अनुसार उनके पास 68 करोड़ की संपत्ति है. वहीं अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब की संपत्ति बताई गई थी
अब रेखा और जया बच्चन में से कौन ज्यादा रईस है, आप इसका अंदाजा बेहद आसानी से लगा सकते हैं