Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनBollywood: अमृता सिंह के संग तालाक पर छलका था सैफ का दर्द,जानिए...

Bollywood: अमृता सिंह के संग तालाक पर छलका था सैफ का दर्द,जानिए क्या है मामला

Bollywood: अमृता सिंह और सैफ अली खान बॉलीवुड के बहुत अच्छे कपल वाले जाते थे लेकिन दोनों का शादी के 13 साल बाद ही तलाक हो गया। आपको बता दें कि दोनों के तलाक का वजह एक तो एज गैपिंग भी बताया गया।

Bollywood: अमृता सिंह सैफ अली खान से उम्र में 12 साल बड़ी थी यही वजह थी कि दोनों के बीच तलाक हो गया और दोनों एक दूसरे को समझ नहीं पाते थे। आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह को एक ऐड फोटोशूट के दौरान प्यार हुआ उसके बाद दोनों मिलने लगे जहां से उनकी बात शादी तक पहुंच गई।

Bollywood
photo by google

Bollywood: दोनों ने अपने परिवार वालों को बिना बताए ही शादी कर ली। परिवार को नहीं बताने का कारण था कि दोनों में ऐज गपिंग था साथ ही साथ दोनों अलग धर्म के थे।जब दोनों ने शादी कर ली और परिवार वालों को बताया तब उनके परिवार ने इस बात के लिए हामी भर।

Bollywood: अमृता सिंह के संग तालाक पर छलका था सैफ का दर्द,जानिए क्या है मामला

Bollywood: शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए पहले का नाम इब्राहिम और बेटी का नाम सारा अली खान है। आपको बता दें कि दोनों की शादी में काफी उठापटक चलने लगी जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

Bollywood: सैफ अली खान ने कहा कि अमृता सिंह से उनकी मां और बहन बहुत प्यार करते थे लेकिन अमृता हमेशा उनकी मां और बहन को ताने मारती थी। सिर्फ ताने ही नहीं बल्कि गालियां भी देती थी यही वजह था कि उन्होंने उसे तलाक दे दिया।

Bollywood
photo by google

Bollywood: अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली लेकिन दूसरी तरफ अमृता सिंह ने शादी नहीं की और वह हमेशा अपने बच्चों के साथ ही रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments