Thursday, March 30, 2023
Homeमनोरंजनबॉलीवुड के मशहूर संगीतकार एवं गायक अदनान सामी ने इंस्टाग्राम को कह...

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार एवं गायक अदनान सामी ने इंस्टाग्राम को कह दिया अलविदा, जाने क्या है वो खास वजह

पिछले कुछ दिनों से मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी (Adnani sami) के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

पिछले कुछ दिनों से मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी (Adnani sami) के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसपर लिखा था ‘अलविदा’, जिसके बाद इंटरनेट पर सनसनी फैल गई और लोग ये अनुमान लगाने लगे कि आखिरकार  अदनान क्या कन्वे करना चाहते हैं.

अब आखिरकार इन सब अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपना टाइटल ट्रैक ‘अलविदा’ रिलीज़ कर दिया है. आपको बता दें कि दो साल के अंतराल के बाद ये उनका पहला गाना होगा जो लोगों को पसंद आएगा. अलविदा एक वाइब्रेंट ट्रैक है, जो आकर्षक गीतों और अदनान के हाथ के सिग्नेचर जेस्चर के साथ आपको कुछ ही समय में थिरकने पर मजबूर कर देगा. अलविदा एक ऐसा गाना है जो आपका ध्यान अपनी तरफ खींचता है और साथ ही गाने में क्लासिक अदनान सामी फील भी आपको मिलने वाला है जिसे निश्चित रूप में सभी पिछले कुछ समय से मिस कर रहें होंगे. ये गाना एक विजुअल ट्रीट है जो तुरंत अदनान सामी के साथ एक रिश्ता बनाने में कामयाब होगा. इसके अलावा सारा खत्री भी गाने में नजर आएंगी.

अदनान सामी

अदनान सामी कहते हैं कि, “अलविदा के इर्द गिर्द लगाए गए अटकलों को लेकर मुझे बहुत सारे मैसेज आए, और मैं लोगों द्वारा दिए गए इस प्यार और स्नेह को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह गीत मेरे सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए है, जिन्होंने वर्षों से अपना समर्थन और अंतहीन प्यार दिया है. अलविदा मेरे पुराने स्वरूप को अलविदा कहने और ‘अदनान 2.0′ का खुले हाथों से स्वागत करने का मेरा अपना तरीका है. यह गाना मेरे लिए बेहद खास है और मैं इस पर काफी समय से काम कर रहा हूं. इसका उद्देश्य भावपूर्ण गीतों के साथ एक मधुर फुट टैपिंग ट्रैक के साथ दुनिया को मंत्रमुग्ध करना था.’

सारेगामा इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने अदनान सामी जैसे संगीत उस्ताद के साथ सहयोग पर बात करते हुए कहा, “उनके संगीत से बेहतर अगर कोई चीज है तो वो है स्वयं वो इंसान. हम संगीत के सुल्तान अदनान के साथ साझेदारी करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.” गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं और वीडियो का निर्देशन रितिका बजाज ने किया है. ये गाना अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

सुबह जल्दी उठने से मिलते है ये चमत्कारी फायदे, जानिए

SHARE MARKET : ये 4 स्‍टॉक में करें निवेश; 1 साल में बेहतर रिटर्न की उम्मीद 

Monkeypox Guidelines: अगर आपके शरीर पर दिखने लगे यह लक्षण तो ना करे नजरअंदाज, हो सकता है जान लेवा बीमारी मंकीपॉक्स का खतरा

स्मार्ट फोन – 64MP कैमरा के साथ Redmi K50i और Redmi Buds 3 Lite TWS लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

VASTU TIPS: वास्तु के अनुसार सफलता के राह में बाधा बनती है बेडरूम में रखी ये वस्तुए, आज ही फेके इन्हें घर के बहार…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments