Sunday, March 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Boycott Bharat Matrimony trending on twitter: आखिर क्यूं ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा...

Boycott Bharat Matrimony trending on twitter: आखिर क्यूं ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #BoycottBharatMatrimony, पढ़ें विस्तार से

Boycott Bharat Matrimony trending on twitter : मैट्रिमोनियल वेबसाइट भारत मैट्रिमोनी होली पर अपने लेटेस्ट वीडियो कमर्शियल को लेकर विवादों में घिर गई है। लोगों ने इस वेबसाइट पर होली पर बनाए विज्ञापन को लेकर  हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इसे हिंदू विरोधी बताया है। ये विज्ञापन कुछ ही समय में वायरल हो गया और इसने सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। इसके बाद ट्विटर पर #BoycottBharatMatrimony ट्रेंड कर रहा है।

इस विज्ञापन में एक महिला को अपने चेहरे से रंग धोते हुए दिखाया गया है। जैसे जैसे रंग धुलते जाते हैं महिला का उदास चेहरा नजर आता है और आखिरी में जब वो चेहरे से हाथ हटाती है तो वहां कई ज़ख्म दिखते हैं। ये विज्ञापन होली पर होने वाले महिला उत्पीड़न की ओर इशारा कर रहा है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है कि ‘बहुत सारी महिलाओं ने उत्पीड़न के कारण अनुभव किए जाने वाले आघात के बाद होली खेलना बंद कर दिया है।

इस वीडियो को देखें कि इसने जीवन कितना कठिन बना दिया है। इस होली, आइए महिला दिवस मनाएं, और उन्हें हर दिन सुरक्षित रखने का चुनाव करें।’ बता दें कि इस बार 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ही होली का त्योहार पड़ा है।

BoycottBharatMatrimony: इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है और वो इसे हिंदू विरोधी विज्ञापन बता रहे हैं। इसी के साथ ट्विटर पर #BoycottBharatMatrimony ट्रेंड करने लगा है। लोग इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं जिनमें ‘मुझे नहीं लगता कोई भारत मैट्रिमोनी साइट इस्तेमाल करता होगा शादी और जीवनसाथी सबसे ज्यादा चलती है’

‘अब कानूनी कार्यवाही कीजिए’ ‘सभी हिंदू संगठनों को भारत मैट्रिमोनी के खिलाफ अवमानना का केस दायर करना चाहिए’ ‘मेरे पहचान में अभी कोई दूल्हा या दुल्हन नहीं तलाश रहा है। मैं अब किसी को तलाक लेने के लिए कन्विंस करूंगी और फिर नए पार्टनल की तलाश के दौरान भारत मैट्रिमोनी का बायकॉट करने को कहूंगी’ जैसी बातें शामिल हैं। अब तक भारत मैट्रिमोनी की तरफ से इस मुद्दे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

BoycottBharatMatrimony
BoycottBharatMatrimony

Sarkari Scheme2023 : बुढ़ापे में पैसे की नहीं होगी कमी, इस सरकारी स्कीम में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

PM Modi :क्या चिट्ठी पॉलिटिक्स के सहारे कतिथ एकजुट विपक्ष दे पाएगा मोदी को मात ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments