Wednesday, September 27, 2023
HomeUncategorizedBreaking News: जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश, वीडियो देखने वाले...

Breaking News: जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश, वीडियो देखने वाले काँप उठे

Breaking News: कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश,काँप उठे देखने वालेकानपुर: बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…। 

यूपी के कानपुर में आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। अंतिम संस्कार के समय, अग्नि देने के पश्चात मुर्दे में अचानक हलचल होने लगी और वह जलती चिता से उठ कर बाहर आ गया।

यह भी पढ़ें Gold Rani Har Design : 2023 की नयी हार सेट डिजाइन शादी पार्टी में पहनते ही आपकी खूबसूरती में लगा देगी चार चाँद

Breaking News

सूत्रों के मुताबिक घटना कानपुर स्थित बिठूर घाट की है, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी।मंत्रों के बाद चिता पर पारिवारिक जनों द्वारा अग्नि दी गई, जैसे ही अग्नि की लपटें तेज हुई, चिता में हलचल होने लगी।

यह भी पढ़ें Mitti Ka AC देखिये इस आदमी ने कैसे बनाया अपने हाथों से मिट्टी खूबसूरत AC, जानिए क्या है खासियत

देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति चिता से बाहर की ओर गिर गया और तड़पने लगा। किसी तरह व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments