BSNL Plans: 5G और 4G सर्विसेज में बीएसएनएल को भले ही जियो और एयरटेल के सामने कमतर माना जाता हो, पर बीएसएनएल के प्लान्स बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स पर भारी पड़ते हैं। इसकी वजह है इन प्लान्स का दाम बेहद कम होना और ज्यादा से ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिलना। बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स कुछ तो इतने सस्ते हैं कि आप जान के हैरान रह जाएंगे। आज की इस खबर में हम आपको बीएसएनएल के एक जबरदस्त प्लान के बारे में बताने वाले हैं।
Maruti Eeco :मात्र 60 हजार रुपये में ले जाये घर शानदार माइलेज वाली Eeco कार
BSNL 775 Recharge Plan
BSNL Plans ये बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड प्लान है। इसकी कीमत 775 रुपये है। ये मंथली प्लान नहीं है। इस प्लान के तहत आपको BSNL Bharat Fibre की ओर से 75 दिन के लिए टेलीकॉम सर्विस दी जाएगी। ये बीएसएनएल का एक प्रमोशनल ऑफर है जो जल्दी ही खत्म भी हो जाएगा।
Night Health care: जानें खाना खाने के कितनी देर बाद सोना होता है फायदेमंद होता हैं

मिलेगा 2000GB डाटा
इसमें यूजर्स को 2TB मंथली डेटा मिलेगा। इस डेटा के
खत्म होते ही आपके डेटा की स्पीड कम होकर 10 Mbps हो जाती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
मिलते हैं ओटीटी के भी फायदे
बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, ZEE5, Voot, Hungama, Shemaroo, Lionsgate, Disney+ Hotstar और Yupp TV का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है। इन सभी OTT प्लेटफॉर्म्स की वैधता एक साल के लिए मिलती है।
आज भी है बीएसएनएल पर जनता का भरोसा
कई सारी रिपोर्ट्स का मानना है कि बीएसएनएल भले ही प्राइवेट कंपनियों के सामने दम तोड़ती नजर आती है मगर ये कंपनी कई मामलों में दूसरों से काफी बेहतर है। रिचार्ज प्लान और कम कीमत के प्लान्स प्रदान करने में बीएसएनएल सबसे आगे है।