Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलBusiness Idea: पुरानी कारों का बिजनेस करने से पहले जान ले ये...

Business Idea: पुरानी कारों का बिजनेस करने से पहले जान ले ये खास बातें,जाने क्या है खास बात

Business Idea: पुरानी कारों का बिजनेस करने से पहले जान ले ये खास बातें, होगी बंपर कमाई! हम आपको पुरानी कार खरीदने और बेचने का व्यापार शुरू करने से पहले कुछ खास बातों के बारे में बताएँगे जिनका ध्यान रखना बेहद आवश्यक है , उपयोग की गयी कार के इस व्यापार को सही तरीके से चलाने और अच्छा मुनाफा पाने के लिए हमारी इन खास सलाह को माने

मार्केट में पुरानी कारों की है डिमांड

Business Idea
photo by google

Business Idea: नयी कारों की बढ़ती हुयी कीमतों के कारन आजकल बाजार में पुरानी कारों की मांग काफी बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार, साल 2019 में Indian Used Car इंडस्ट्री की वैल्यू लगभग 1.98 लाख करोड़ रुपए थी.

जो अब साल 2020 से 2025 के बीच इसके 15.12 फीसदी की दर से बढ़ने की आशंका है. आप भी पुरानी कारों का बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट और कस्टमर के बारे में शोध कर ले . इससे आपको पुरानी कारों की डिमांड और मुनाफे का अंदाजा हो जाएगा.

शोरूम के लिए करे उचित जगह का चुनाव

Business Idea
photo by google

Business Idea: पुरानी कारों का बिजनेस करने से पहले जान ले ये खास बातें,जाने क्या है खास बात

Business Idea: अगर आप भी अपने इस व्यापार को बढ़ाना चाहते है तो करे ये खास काम जिससे आप आपके कस्टमर्स को अच्छी सर्विस प्रोवाइड कराएंगे, इन सबकी पूरी स्ट्रेटेजी बनाएं. इसके साथ ही सेकंड हैंड कार का शोरूम खोलने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

इस शोरूम के लिए आप सही लोकेशन का चुनाव करते समय सावधानी बरतें. जगह ऐसी चुनें जहां मुनाफा कमाने की संभावना अधिक हो, और वह आपके बजट में भी हो.

Business Idea: दोस्तों अगर आपके पास पर्याप्त पैसों है तो जल्द ही इस काम को शुरू कर सकते हैं. वहीं, अगर बिजनेस लोन लेने की जरूरत पड़े तो शुरुआत में होने वाले इन खर्चों की जानकारी रखना आपके लिए बहुत आवश्यक है।

Business Ide
photo by google

Business Idea: इस बिजनेस को करने के लिए पहले ही पूरा प्लान तैयार करले जिसमे सबसे खास बातों को दे प्राथमिकता जमीन की कीमत या किराया,कंपनी/फर्म रजिस्टर्ड कराने का खर्चा, नो-सेल एग्रीमेंट आदि .शोरूम में लगने वाले फर्नीचर, डेस्क, लैपटॉप, फोन आदि. मार्केटिंग और प्रोमोशन की कॉस्ट . कंसल्टेशन फीस आदि इन सभी खर्चों को देखते हुए करे तैयार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments