Tuesday, October 3, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Business Idea: करोड़पति बनना चाहते है तो शुरू करे सफेद चंदन की...

Business Idea: करोड़पति बनना चाहते है तो शुरू करे सफेद चंदन की खेती

Business Idea: करोड़पति बनना चाहते है तो शुरू करे सफेद चंदन की खेतीजाने लागत और मुनाफा सफेद चन्दन की खेती से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा,जानिए सफेद चन्दन की खेती की पूरी प्रोसेस, देश में लॉकडाउन लगने के बाद बहुत से लोगों ने फार्मिंग को अपनाया और वे आज अच्‍छा पैसा कमा रहे है। ये ऐसे लोग है। जिन्‍होंने परंपरागत खेती के बजाय आधुनिक तरीके से खेती की है। गेहूं-चावल जैसी फसलें उगाने के बजाय इन्‍होंने फूलों, औषधीय पौधों इत्यादी की खेती की,जिनकी मांग आजकल बहुत ज्‍यादा की जा रही है।

यह भी पढ़िए –Vivo: 5G सेगमेंट मार्केट में तूफान मचने आया Vivo का स्मार्टफोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी,देखे कीमत

पौधे की देखभाल

Business Idea: सफेद चंदन की खेती शुरू करने के लिए आपको ₹100000 की लागत लगेगी. हर साल इसमें खाद डालने में ₹25000 का खर्च आएगा. 12-15 साल बाद आपको अपनी लागत पर मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. सफेद चंदन के पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है. पौधे लगाने के शुरू के 1 साल में पौधे की खास देखभाल करनी पड़ती है

चंदन की खेती
Business Idea: चंदन की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है यह ज्‍यादा मेहनत नहीं मांगती है। सफेद चंदन की खेती रेतीली जमीन में भी की जा सकती है। चंदन की खेती करने के लिए हरियाणा में तो सरकार सहायता भी देती है। सरकार पौधे खरीदने, पानी का टैंक बनाने और ड्रिप इरिगेशन सिस्‍टम स्‍थापित करने के लिए सब्सिडी देती है। चंदन के पौधे काफी महंगे आते है। सबसे ज्‍यादा खर्च पौधों पर ही होता है।

शहरी इलाकों में जिन लोगों ने प्लॉट लेकर खाली छोड़ रखे हैं, उनके लिए सफेद चंदन की खेती बहुत फायदेमंद हो सकती है। जब तक आपकी जमीन की कीमत बढ़ेगी, तब तक आप चंदन की लकड़ियों से भी कमाई करने लगते है।



सफ़ेद चन्दन की खेती में आने वाली लागत
Business Idea: परंपरागत सिंचाई विधि से पानी देंगे तो फिर आपको एक एकड़ में चंदन का बाग लगाने में ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा। आमतौर पर एक लाख रुपये में एक एकड़ सफेद चंदन का बाग लग जाता है। पौधे लगाने से पहले खेत की बढ़िया तैयारी जरूरी है। साथ ही पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों में जैविक खाद भी डालनी होती है। सफेद चंदन की खेती शुरू कर बने करोड़पति, एक पेड़ से होगी लाखों में कमाई,जाने लागत और मुनाफा।

अरहर के साथ चंदन

Business Idea: चंदन के पौधे के विकास में अरहर काफी सहायक होता है. अगर आप चंदन की खेती के साथ अरहर की खेती करते हैं तो उससे चंदन को नाइट्रोजन मिलता है और इसके तने और जड़ की लकड़ी में सुगंधित तेल का अंश बढ़ता जाता है. अगर आपके पास 1 एकड़ जमीन है और आप खेती में भाग्य आजमाना चाहते हैं तो आप चंदन की खेती कर सकते हैं. इसमें आप एक ₹100000 की लागत से करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं.

सफ़ेद चन्दन खेती से कितना होगा मुनाफा
Business Idea: सफेद चंदन की खेती शुरू कर बने करोड़पति, एक पेड़ से होगी लाखों में कमाई,जाने लागत और मुनाफा चंदन के एक पेड़ से आपको आसानी से 9 साल बाद 6 से 10 किलो लकड़ी मिल सकती है। एक एकड़ में चंदन के पेड़ अगर आपने लगाए हैं तो दस साल बाद आपको आसानी से 70 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है। सारा खर्च निकालकर आपको कम से कम 60 लाख का मुनाफा हो सकता है। चंदन की खेती से मोटी कमाई कर सकते है।

Business Idea

यह भी पढ़िए –बहुत जल्द आ रहा है Mahindra XUV100, दमदार इंजन के साथ मचाएगी धमाल, जाने कीमत

.

बंजर जमीन पर खेती

Business Idea: सफ़ेद चंदन की खेती के साथ खास बात यह है कि बंजर जमीन पर भी इसकी खेती की जा सकती है. चंदन के पौधे को कम पानी की जरूरत होती है. सफेद चंदन के पेड़ की ऊंचाई 18 से 25 फीट हो सकती है. सफेद चंदन को बढ़ने के लिए किसी सहायक पौधे की जरूरत होती है. सफेद चंदन के लिए यह सहायक पौधा अरहर हो सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments