
Business Idea : आज कल के दौर में हर व्यक्ति जॉब छोड़ कर अपना एक स्टार्ट अप करना चाहता है, जिस का मालिक वह खुद हो। यह सोचना तो आसान होता है लेकिन स्टार्ट अप किस चीज का करें यह सोचना थोड़ा मुश्किल पद जाता है।
आप की इसी मुश्किल को हल करने हम आए हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन बिज़नेस आइडिया लेकर। इस में आप के पैसे भी कम लगेंगे और साथ के साथ मुनाफा भी डबल मिलेगा। तो आइए जानते हैं क्या हैं यह बिज़नेस…
1. आइस क्रीम पार्लर (Ice Cream Parlour)
आइस क्रीम के बहुत से ऐसे प्रेमी होते हैं जो इसे हर मौसम में खाने के लिए तैयार होते हैं। वह सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में आइस क्रीम खाते ही हैं। ऐसे में यह बिज़नेस आप के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। आइस क्रीम पार्लर को खोलने के लिए आप को FSSAI से लाइसेंस हासिल करना होगा केवल तभी आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
2. मोबाइल रिचार्ज की दुकान (Mobile Recharge Shop)
आज कल के समय में जब मोबाइल लोगों के जीवन का एक एहम हिस्सा बन चुका है तब या बिजनेस काफी मुनाफे का साबित हो सकता है। आप अपनी इस रिचार्ज की दुकान को किसी छोटे गांव के पास खोल सकते हैं जहां लोगों को ऑनलाइन रिचार्ज का ज्यादा ज्ञान न हो। ऐसी जगह पर आप का यह बिज़नेस दौड़ पड़ेगा।
3. कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute)
कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देने वाला यह एक शानदार बिजनेस आइडिया है। कोचिंग इंस्टीट्यूट में बहुत कम पैसे निवेश कर के अच्छे खासे रिटर्न पा सकते हैं। अगर आप खुद टीचर नहीं हैं तो आप इस इंस्टीट्यूट के लिए टीचर हायर कर सकते हैं और जैसे जैसे आप को मुनाफा मिलने लगे आप इस बिजनेस को एक बड़े स्तर पर पहुंचा सकते हैं।
Flipkart – Oppo Reno 8 5G की कीमत लीक, Flipkart पर Rs 3000 का डिस्काउंट
cheap car loan – जानें SBI, ICICI बैंक और PNB की नई दरें