Wednesday, March 29, 2023
Homeमध्यप्रदेशBusiness Ideas: फटाफट लगा लें 1 लाख की ये मशीन, हर महीने...

Business Ideas: फटाफट लगा लें 1 लाख की ये मशीन, हर महीने होगी 50000 की कमाई, देखें क्या हैं प्रोसेस

Business Ideas: यदि आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया सिर्फ आपके लिए है। आज हम ऐसे बिजनेस आइडिया पर बात कर रहे हैं, जिसमें आपको सिर्फ पांच मशीनें खरीदनी है और आप हर महीने लगभग 50000 तक आसानी से कमाई करने लगेंगे। आप सोचेंगे कि पैसा कमाना इतना आसान कैसे हो सकता है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं कि आप इन मशीनों को लगाकर किस तरह पैसा बना सकते हैं।

मह 100000 का आएगा खर्चा (Business Ideas)

Business Idea: सिर्फ 25,000 रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने  होगी तगड़ी कमाई - Business Idea start car washing with low investment get a  lot of money know how
Business Ideas

बता दे कि हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं उस मशीन की कीमत 20000 है आपको ऐसी पांच मशीनें लगानी है मतलब आपको टोटल 100000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। हम इस बिज़नेस आईडिया को बेहतर इसीलिए मान रहे हैं क्योंकि यह एक प्रोब्लम सॉल्विंग बिजनेस है। चलिए थोड़ा डिटेल में समझते हैं…

सबसे पहले थोड़ा सा सर्वे कर लेते हैं। दुनिया बदल रही है और उसके साथ लोगों की डिमांड भी बदल रही है। पहले लोग शुद्धता पर ध्यान नहीं देते थे परंतु अब शुद्धता से समझौता नहीं करते। वह थोड़ा ज्यादा पैसा और समय भी खर्च कर सकते हैं परंतु उन्हें अपने लिए शुद्ध चाहिए ताकि इम्यूनिटी कमजोर ना हो जाए लेकिन लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि, कई कंपनियां शुद्ध बताकर पता नहीं क्या क्या बेच रही हैं। लोगों की इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है।

Business Ideas: यह रहा बिजनेस प्लान

Cold Press Oil Machine लगानी है। (Business Ideas)

  • कृपया ध्यान दीजिए कि अपन को कोल्ड प्रेस ऑयल का बिजनेस नहीं करना। सिर्फ मशीन लगानी है।
    घर या बाजार में कहीं भी ऐसी जगह जहां 5-10 लोग बैठ भी सकते हों।
  • अब जितने भी तरीके आपको आते हैं उन सब तरीकों से लोगों को यह बताना है कि वह आपके यहां आकर आपकी मशीन यूज़ करके खुद अपना प्रोडक्ट बना सकते हैं।
  • इसके बदले में आप अपनी मशीन का एक निर्धारित किराया लेंगे।
  • लोग अपने हाथ से अपने सामने अपना ऑयल तैयार करेंगे।
  • ऐसा करने से लोगों को एक संतोष मिलेगा कि उनकी ऑयल में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है।
    ना केवल लोग नियमित होते जाएंगे बल्कि वर्ड ऑफ माउथ से आपका बिजनेस भी बढ़ता चला जाएगा।

आपको केवल लोगों का वेलकम करना है। वैसे तो यह मशीन काफी सरल है लेकिन फिर भी उन्हें मशीन उपयोग करने में यदि कोई हेल्प चाहिए तो वह देनी है और अपनी मशीन का किराया प्राप्त करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments