Saturday, June 3, 2023
Homeमध्यप्रदेशBusiness News: माइक्रोसॉफ्ट की इस कंपनी ने पूरी भारतीय टीम की एक...

Business News: माइक्रोसॉफ्ट की इस कंपनी ने पूरी भारतीय टीम की एक बार में की छुट्टी! इतने कर्मचारी हुए प्रभावित

Business News:  माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी गिटहब में भारी छंटनी हुई है। कंपनी ने अपनी पूरी भारतीय इंजीनियरिंग टीम को निकाल दिया है। IANS की खबर के मुताबिक अमेरिका के बाद GitHub की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग टीम भारत में ही थी. कंपनी ने सभी भारतीय इंजीनियरों की छंटनी करने का फैसला किया है। इससे 100 से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

भारती की पूरी टीम छटपटा गई


Business News: पिछले कुछ समय से टेक क्षेत्र में छंटनी पर नज़र रखने वाले टेक लेखक गर्गाली ओरोज़ ने कहा कि Microsoft के स्वामित्व वाली कंपनी GitHub (GitHub Layoffs) ने भारत में स्थित अपनी पूरी इंजीनियरिंग टीम को हटाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अमेरिका के बाद कंपनी के सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर भारत में काम कर रहे थे। गर्गाली ओरोज का कहना है कि कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि भारत में कंपनी की टीम बाकी दुनिया के मुकाबले छोटी थी।


Business News

Business News


Business News: सीईओ ने यह बात कही


Business News: बता दें कि इस छंटनी से पहले कंपनी में कुल 3,000 कर्मचारी कार्यरत थे. गिटहब के सीईओ थॉमस डोहमके ने अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए सही ग्रोथ होना जरूरी है। ऐसे में कंपनी ने अपनी ग्रोथ के लिए यह मुश्किल फैसला लिया है। इसके साथ ही सीईओ ने कहा कि 18 जनवरी के फैसले को लागू करते हुए कंपनी कोई नई हायरिंग नहीं करेगी। ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म GitHub के दुनियाभर में 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। अकेले भारत में इसके कुल 10 मिलियन से अधिक डेवलपर हैं। अमेरिका के बाद भारत में कंपनी के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।

ISRO Recruitment 2023 : 12वीं पास युवाओं के लिए ISRO में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

Business News: कंपनी ने क्या कहा-


Business News: आईएएनएस से बात करते हुए गिटहब ने बताया कि कंपनी ने यह फैसला अपने ‘पुनर्गठन योजना’ के तहत ही लिया है। GitHub ने फरवरी में ही बड़े पैमाने पर छंटनी के संकेत दिए थे। कंपनी का कहना है कि यह काफी मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला है। हमने शॉर्ट टर्म में अपनी जरूरतों को पूरा करने और लॉन्ग टर्म में पैसे को सही जगह निवेश करने के लिए यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि गिटहब ने फरवरी में ही ऐलान किया था कि वह इस तिमाही के अंत तक अपने कुल कर्मचारियों में से 10 फीसदी की छंटनी करने जा रहा है।

Car Aur Bus में सफर के दौरान जानिए क्यू आती है उल्टी, जाने कारण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments