Thursday, March 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Business: 1 लाख मे शुरू करे यह बिजनेस होंगी हर महीने लाखो...

Business: 1 लाख मे शुरू करे यह बिजनेस होंगी हर महीने लाखो रुपये की कमाई,जाने कैसे करे बिजनेस

Business: 1 दिन की लाखों में है कमाई आज ही शुरू आप भी कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिससे आप जल्दी करोड़पति बन जाएं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है. कई लोग ऐसे हैं जो नौकरी के साथ बिजनेस कर बंपर कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो आज यहां हम आपको एक जबरदस्त Business Idea दे रहे हैं.

Business: जबरदस्त मुनाफे वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो मुर्रा भैंस पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है. इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है. भैंसों में इस नस्ल की कद काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले ये भैंसें दूध भी अच्छा देती हैं. इसलिए इसे ‘काला सोना’ भी कहते हैं. अगर आप जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आज ही काले सोने का बिजनेस शुरू कर दें. आप मुर्रा भैंस पाल कर बंपर कमाई कर सकते हैं.

Business
photo by google

Business: इसके जरिए आप डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकते हैं. चूंकि ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है, इसलिए इसमें मुनाफा भी ज्यादा होता है. आपको बता दें कि मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है. लेकिन अगर आप इन पर ज्यादा मेहनत करें, इनकी अच्छी देखभाल करें तो यह 30-35 लीटर तक दूध दे सकती हैं.

Business: 1 लाख मे शुरू करे यह बिजनेस होंगी हर महीने लाखो रुपये की कमाई,जाने कैसे करे बिजनेस

Business: मुर्रा भैंस को आप दूर से भी पहचान सकते हैं. इस नस्ल का रंग गहरा काला होता है और सिर का साइज बहुत छोटा होता है. लेकिन इनका बाकी शरीर तंदुरुस्त रहता है. इनकी सींग छल्ले की तरह होती है. इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले अधिक लंबी होती है. ऐसी भैंसें ज्यादातर हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में पाली जाती हैं. इतना ही नहीं, इनका इस्तेमाल इटली, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है.

Business
photo by google

Business: दूध बेचने और डेयरी प्रोडक्ट के अलावा आप इन भैंसों को बेच कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कद-काठी काफी लंबी और ऊंची होने के कारण बाजार में पशुपालकों को इससे अच्छी कीमत मिल जाती है. इस नस्ल की भैंसों की कीमत 4-5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख तक होती है. आम नस्लों की भैंसों के मुकाबले इनकी कीमत दोगुनी होती है.

Business: आप मुर्रा भैंस पाल कर बंपर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए आप डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकते हैं. चूंकि ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है, इसलिए इसमें मुनाफा भी ज्यादा होता है. आपको बता दें कि मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है. लेकिन अगर आप इन पर ज्यादा मेहनत करें, इनकी अच्छी देखभाल करें तो यह 30-35 लीटर तक दूध दे सकती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments