Chanakya Niti: मनुष्य जीवन समस्याओ से भरा हुआ है और सुख दुःख का आना जाना एक सामान्य है पर कभी मनुष्य नकारात्मकता को लेकर इतना दुखी हो जाती है की उसका दिमाग सही से काम नहीं कर पाता। ऐसे समय में चाणक्य की नीतियां बहुत ही काम आती है क्योंकि आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी नीतियां आज की परिस्थितियों में भी बहुत मदद करती है। चाणक्य ने 5 ऐसे गुणों के बारे में चर्चा की है जिसमें से कोई भी गुण अगर इंसान में नहीं है तो वो पशु के बराबर होता है.
येषां न विद्या न तपो न दानं ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मं: ।
ते मत्र्य लोके भुवि भारभूता मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति ।।

विद्या
Chanakya Niti ने अपने श्लोक में बताया है कि जिस व्यक्ति के पास शिक्षा नहीं है वो पशु के बराबर होता है. विद्या ग्रहण करने का अधिकार ईश्वर ने केवल मनुष्य जाति को ही दिया है पशु को नहीं. विद्या वो धन है जो इंसान के पास से न छिना जा सकता है और न कम किया जा सकता है. शिक्षा ही है जो मनुष्य को जीवन में कामयाब बनाती है।
तप
चाणक्य ने ऐसे लोगो का भी जिक्र किया है जो भगवान में आस्था नहीं रखते है और नास्तिक होकर जीवन जीते है। उन्होंने बताया है की ऐसे लोग अपने जीवन में शांति और सुकून नहीं बना पाते क्योंकि ये चीज़े तो भगवान की आराधना करने से ही प्राप्त होती है। जीवन में कामयाबी पाने के लिए मनुष्य को तप करना चाहिए।
दान
शास्त्रों में दान का विशेष महत्व बताया गया है. जो सज्जन दान पुण्य में विशवास रखता है और जरुरतमंदो की मदद करता है तो उसकी सभी समस्याओ का निवारण अपने आप हो जाता है। चाणक्य ने बताया की ऐसा व्यक्ति जो केवल खुद के लिए धन कमाता है और दान पुण्य नहीं करता तो उसके कर्म एक पशु की तरह होते है।
शील
चाणक्य के अनुसार शील का मतलब संवेदनशीलता से है. अपनी भावनाएं जताने की खूबी भगवान ने केवल इंसान को ही दी है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सुख या दुख में अपनी संवेदनाएं ब्यान नहीं कर सकता तो उसका जीवन पशु की तरह है.
धर्म
चाणक्य कहते हैं कि अच्छे कर्मो को करने से व्यक्ति के जीवन में सुधार आते है अगर कोई व्यक्ति अधर्म के रास्ते पर चल रहा है तो उसका पतन निश्चित है। धर्म के मार्ग पर चलने वाले इंसान कभी भी गलत काम नहीं करता और अधर्म के रस्ते पर चलने वाले व्यक्ति का जीवन पशु के बराबर होता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Dharataltv.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से विचार विमर्श जरूर कर लें.
Vastu Tips : घर के मेन द्वार पर लगा लें बस यह 2 पौधे, पैसों से भर जाएगा घर का भण्डार
Urfi Javed ने पहना ऐसा टॉप, सीने पर बनी जालियों से दिख रहा है सब कुछ
Mokshita Raghav Ki hot Photos : OTT पर इस एक्ट्रेस ने चलाया हॉटनेस का जादू, इंटरनेट पर मचा हंगामा…
Fine – pan Card और Aadhar Card रखने वाले ऐसे लोगों पर 1 July से लगेगा दोहरा जुर्माना
Smartphone – केवल 216 ₹ में मिल रहा है देश का सबसे सस्ते स्मार्टफोन, जबरदस्त डिस्काउंट