Thursday, March 30, 2023
Homeधर्म-त्यौहारChanakya Niti: इन चीजों को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए, चमका...

Chanakya Niti: इन चीजों को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए, चमका सकते है आपका भविष्य

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसे ही लोग औऱ चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें चयन हमें गुणों के आधार पर करना चाहिए न कि उसकी परिस्थिति को देखकर.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी बुद्धि के बलबूते अपनी अलग ही पहचान बनाई है. चाणक्य का ज्ञान लोगों को सफलता के रास्ते पर ले जाता है. मनुष्य का स्वभाव और उसके गुण उसे अच्छा औऱ बुरा बनाते हैं. निर्धन हो या धनवान अगर व्यक्ति के गुण अच्छे हो तो हर जगह सम्मानीय होता है.

चाणक्य नीति में कुछ ऐसे ही लोग और चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें चयन हमें गुणों के आधार पर करना चाहिए न कि उसकी परिस्थिति को देखकर. चाणक्य ने अपने एक श्लोक के जरिए बताया है कि गंदगी से भी हमें कौन सी चीजें उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए.

Self Research Is Important For Any Information As Par Chanakya | चाणक्य  नीति : स्वयं से जुटाई सूचनाओं पर ही करें सर्वाधिक भरोसा, इसके लिए करें जी  तोड़ मेहनत

विषादप्यमृतं ग्राह्यममेध्यादपि काञ्चनम् ।

रनीचादप्युत्तमां विद्यांस्त्रीरत्नं दुष्कुलादपि ।।

चाणक्य ने श्लोक में बताया है कि व्यक्ति को अमृत से भी जहर निकाल लेना चाहिए यानी कि बुराई में भी अच्छाई ढ़ंढने का प्रयास करें. इससे आपकी सोच में सकारात्मकता आएगी और हर परिस्थिति से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी.
चाणक्य कहते हैं कि सोना अगर गंदगी में भी पड़ा हो तो उसे उठाने में कतई ना हिचकें. सोना की चमक सदा बरकरार रहती है इसे साफ कर दोबारा उपयोग में ले सकते हैं.
चाणक्य के अनुसार निम्न वर्ग में पैदा होने वाले इंसान से ज्ञान ग्रहण करने से कभी पीछे न हटें. बुद्धिमान व्यक्ति की जाति और धर्म न देखें. ज्ञान जहां से प्राप्त हो ले लेना चाहिए.

सत्कुले योजयेत्कन्यां पुत्रं विद्यासु योजतेत् ।

व्यसने योजयेच्छत्रुं मित्रं धर्मे नियोजयेत् ।।

चाणक्य ने इस श्लोक में बताया है कि एक गुणी कन्या का सदा सम्मान करें. दुष्ट परिवार में जन्मी कन्या की परिस्थिति नहीं उसके गुण देखना चाहिए. ऐसे कन्या को अपनाने में कोई दोष नहीं. कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता. बेहतर होगा उसमें बुराईंया ढ़ूंढ़ने की बजाय अच्छाईंया खोजें.
वहीं अपनी संतान को सदा श्रेष्ठ शिक्षा दें.  मित्रों को धर्म कर्म के कार्य करने के लिए प्रेरित करं. ऐसा करने वालों को सफलता जरूर मिलती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments