Wednesday, June 7, 2023
Homeधर्म-त्यौहारChaturmas 2022 : शुरू होने जा रहा है 10 जुलाई से चातुर्मास,...

Chaturmas 2022 : शुरू होने जा रहा है 10 जुलाई से चातुर्मास, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा

Chaturmas 2022 : 10 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो रहा है। मान्यता के अनुसार चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से योग निद्रा में जाते हैं। देव उठानी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं, जिसके बाद कोई भी शुभ कार्य किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चतुर्मास में भगवान विष्णु की 5 राशियों पर विशेष कृपा होने वाली है। इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। आइए जानते हैं चतुर्मास में किन 5 राशियों पर भगवान विष्णु की कृपा होने वाली है।

चतुर्मास में इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा


मिथुन – मान्यता के अनुसार इस राशि के लोगों के लिए चातुर्मास बेहतर साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रगति के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में समय का पूरा सहयोग मिलेगा। ज्योतिष के अनुसार व्यापार की दृष्टि से यात्रा करना शुभ नहीं होगा। ऐसा माना जाता है कि चातुर्मास के दौरान गाय को रोटी खिलाना शुभ साबित होता है।

Lord Shiva Special Grace Will Be On These 3 Zodiac Signs In Sawan 2022  These Are The People Of That Zodiac - Sawan 2022: सावन में इन 3 राशियों पर  बरसेगी भगवान
Chaturmas 2022

कर्क– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोगों के लिए कुल मिलाकर चातुर्मास अच्छा रहेगा. माना जा रहा है कि किसी खास दोस्त या करीबी से अनबन हो सकती है। व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है। चातुर्मास में श्री रामचरित मानस का पाठ करना लाभकारी हो सकता है।

वृश्चिक– चातुर्मास में भगवान विष्णु की कृपा मानी जाती हैमेष– इस राशि के लोगों के लिए चातुर्मास खास रहने वाला है. कहा जा रहा है कि कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा लाभकारी सिद्ध हो सकती है। चातुर्मास की अवधि में घर में घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। वृष– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए चातुर्मास शुभ साबित होने वाला है. चातुर्मास के दौरान भाग्य आपका साथ दे सकता है। हालांकि, नया काम शुरू करने के लिए चातुर्मास को शुभ नहीं माना जाता है।

https://anokhiaawaj.in/nirhua-and-amrapali-dubey-%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86/

मेष– इस राशि के लोगों के लिए चातुर्मास खास रहने वाला है. कहा जा रहा है कि कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा लाभकारी सिद्ध हो सकती है। चातुर्मास की अवधि में घर में घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।

वृष– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए चातुर्मास शुभ साबित होने वाला है. चातुर्मास के दौरान भाग्य आपका साथ दे सकता है। हालांकि, नया काम शुरू करने के लिए चातुर्मास को शुभ नहीं माना जाता है।

Dark Lipstick Tips – डार्क लिपस्टिक देता है बोल्‍ड लुक, जानें इसे अप्‍लाई करने का सही तरीका

Angha Bhonsle – इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं ‘अनुपमा’ की मशहूर एक्ट्रेस, कृष्ण की भक्ति सेवा में लीन है।

Kia Sonet SUV – इस लग्जरी एसयूवी में मिलेगा सनरूफ का मजा, आज ही घर लाएं सिर्फ 15 हजार

India Luxury Trains – भारत में 9 लग्जरी ट्रेनें, जिनके आगे फाइव स्टार होटल फेल

Anand Mahindra – आनंद महिंद्रा से ट्विटर यूजर ने पूछा- ‘आपने Scorpio-N नाम क्यों रखा?’,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments