Saturday, June 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलCitroen C3 CNG: मार्किट में लॉन्च हुई ये सस्ती सीएनजी कार, मारुति...

Citroen C3 CNG: मार्किट में लॉन्च हुई ये सस्ती सीएनजी कार, मारुति और टाटा की कारों को देगी टक्कर, जानिए कीमत

Citroen C3 CNG Launch: भारत में लगातार सीएनजी वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, तो कंपनियां भी एक के बाद एक सीएनजी कारें लॉन्च कर रही है। हाल ही में फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen (सिट्रॉएन) ने एक सस्ती कीमत वाली सीएनजी कार लॉन्च की है। इससे पहले Citroen (सिट्रॉएन) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार Citroen C3 को लॉन्च किया था। यह एक कॉम्पैक्ट हैचबैक सीएनजी कार है, जो एसयूवी लुक में आती है। अब सूत्रों से खबर मिली है कि फ्रांस कि कार निर्माता कंपनी जल्द ही सीएनजी वर्जन में एक सस्ती कार लॉन्च की है। इस कार को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।  

Citroen C3 prices leak Indicative prices | 6 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च  हुई अब तक की सबसे सस्ती SUV, टाटा की पंच, मैगनाइट और रेनॉ काइगर को देगी  टक्कर | TV9 Bharatvarsh
Citroen C3 CNG

Maruti Baleno : केवल 1 लाख में आपकी हो सकती है मारुति बलेनो जानिए ऑफर

Citroen C3 का इंजन 

Citroen C3 CNG
Citroen C3 CNG

सिट्रॉएन सी3 सीएनजी कार में टेस्टिंग के दौरान इसमें एक टेस्टिंग किट लगाई थी। सिट्रॉएन सी3 साइड प्रोफाइल और डिज़ाइन में पेट्रोल इंजन वाली सी3 जैसी दिखाई दे रही है। वहीं, इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 83 PS पेट्रोल इंजन दिया और दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड 110 PS पेट्रोल इंजन दिया गया है। सिट्रॉएन सी3 सीएनजी के 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 80.8 बीएचपी की पावर और 115एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 
5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें, पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी मोड़ में इसका इंजन कम पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। 

Citroen C3 CNG

Citroen C3 CNG: संभावित कीमत और लॉन्च

सिट्रॉएन सी3 सीएनजी कार में क्रूज कंट्रोल, रियर वाइपर्स, रियर डिफॉगर, ORVMs के लिए मैनुअल एडजस्टमेंट और कई बेसिक फीचर्स की कमी है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि Citroen C3 CNG में पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं। वहीं, खबर आर रही है कि कंपनी इस कार को फरवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इस सीएनजी कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये हो सकती है।

Raveena Tandon Daughter Hot Photos: रवीना टंडन की बेटी खूबशूरती में दिखने लगी है माधुरी दीक्षित जैसी,तस्वीरें हुई वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments