Tuesday, May 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलCitroen C3: भारतीय बाजार में धूम मचा रही है ये कार कम्पनी...

Citroen C3: भारतीय बाजार में धूम मचा रही है ये कार कम्पनी दे रही कम दामों में इतने अच्छे फीचर्स

Citroen C3: फ्रांस की कम्पनी ने भारतीय बाजार में मचाई तबाही काम दामों में दे रही इतने अच्छे फीचर्स भारतीय बाजार में धूम मचा रही है फ्रांस की ये ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen (सिट्रोन) इंडियन मार्केट में मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉस। इस कार के सितंबर की ग्रोथ देखे तो इसे 1825% की ईयरली ग्रोथ मिली है। इस बेहतरीन ग्रोथ के साथ सिट्रोन ने मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसी कई बढ़ी कंपनियों तगड़ी टक्कर दी है.

अगस्त में भी मिली थी अच्छी मंथली ग्रोथ

Citroen C3: इन कंपनियों को मैक्सिसम 135% की ईयरली ग्रोथ ही मिली। सिट्रोन को अगस्त 2022 की तुलना में भी 63% की मंथली ग्रोथ मिली। सिट्रोन ने बीते महीने 1,386 कार बेचीं। सिट्रोन C3 कार लोगों को खूब पसंद आ रही है। और वही बात कर इसकी कीमत की तो इसकी कीमत टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई वेन्यू जैसी कारो से बहुत कम है।

सिट्रोन और किआ की एक जैसी रही शुरुआत

Citroen C3: सिट्रोन की भारतीय बाजार में शुरुआत KIA कार्स की तरह ही हुई थी। किआ ने सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार मे एंट्री की थी। पहले एक साथ कंपनी ने सिर्फ सेल्टॉस पर ही फोकस किया। इसके बाद उसने सॉनेट, कार्निवाल को लॉन्च किया। अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 भी लॉन्च कर चुकी है। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वही Citroen ने भी Citroen C3 के साथ शुरुआत की। जिसके बाद कंपनी सिट्रोन C5 एयरक्रॉस को लेकर आई। अब कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयार कर चुकी है। हालांकि, सिट्रोन के पास भारतीय बाजार का अभी 1% मार्केट शेयर भी नहीं है।

कई बड़ी कम्पनियो से कम है Citroen का प्राइस

Citroen C3: के लिए उसकी C3 मोस्ट फेवरेट कार बन चुकी है। ग्राहकों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। कंपनी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 75 सिट्रोन C3 कार की डिलीवरी की थी। सिट्रोन की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए से शुरू है। यानी ये मारुति स्विफ्ट (5.92 लाख रुपए), टाटा पंच (5.93 लाख रुपए), हुंडई वेन्यू (7.54 लाख रुपए) से बहुत सस्ती है। यही वजह है कि इस SUV लुक जैसी कार को लोग पसंद कर रहे हैं।

इसके 1.2 पेट्रोल Live वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Vibe Pack वैरिएंट की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Dual Tone की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Dual Tone Vibe Pack की कीमत 6.92 लाख रुपए और 1.2 Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 8.05 लाख रुपए है।

Citroen C3:को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें हाई-स्पेक वाला 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन और कम-स्पेक वाले एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हाई स्पेक इंजन मॉडल 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबिक लो-स्पेक मॉडल 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। इसे 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Citroen C3: भारतीय बाजार में धूम मचा रही है ये कार कम्पनी दे रही कम दामों में इतने अच्छे फीचर्स

Citroen C3: ब्लैक कलर की सीट फेब्रिक, फ्रेंच ऑटोमेकर चार मोनोटोन रंग, 6 डुअल-टोन कलर के साथ आती है। डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं।

Citroen C3
photo by google

इस SUV के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm और ऊंचाई 1,586mm है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, चार मोनो-टोन और दो डुअल-टोन शेड्स के साथ हेक्सागोनल एयर डैम, एक्स-शेप फॉक्स स्कफ प्लेट और ऑल-राउंड ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलता है। इसके पहियों पर 15-इंच स्टील व्हील्स को जोड़ा गया है। ऑप्शन के तौर पर आपको 15-इंच वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार के पीछे की तरफ रैपराउंड टेल-लाइट्स को रखा गया है।

https://anokhiaawaj.in/oppo-a17-india-launch-oppo-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a5%9e%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments