Citroen: इंडिया में ऑटो मार्केट में अब 7 सीटर कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। दरअसल अब 7 सीटर कार फैमिली के हिसाब से बेस्ट मानी जाती है। इसी को देखते हुए अब वाहन निर्माता कंपनियां 7 सीटर कार लॉन्च कर रही हैं।
Citroen: वहीं कई कंपनियां अपनी 5 सीटर मॉडल को अपग्रेड करके 7 सीटर में लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में अब भी एंट्री लेने जा रही है। अपनी 7 सीटर कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Citroen: मौजूदा समय में 7 सीटर MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी और टोयोटा का दबदबा है। अब इस सेगमेंट में भी अपना हाथ आजमाएगी। बता दें कि के भारतीय बाजार में दो प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिसमें C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस आते हैं। जानकारी के अनुसार की 7 सीटर MPV कंपनी की C3 हैचबैक पर आधारित होगी।
Citroen की 7 सीटर MPV ने हिला दिया मार्केट,अर्टिगा का पत्ता होगा साफ,देखिये फीचर्स और शानदार लुक
Citroen: इसमें C3 हैचबैक जैसा सबकुछ मिलने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार, यह 7 सीटर MPV टेस्टिंग फेज में है और इसके प्रोटोटाइप को कुछ खास डिटेल्स के साथ देखा गया है। माना जा रहा है कि की नई 7 सीटर MPV का मुकबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Citroen: टेस्टिंग के दौरान देखने के बाद पता चलता है कि इसमें 17-इंच की जगह 16-इंच के व्हील्स देखे गए। वैसे यह C3 तुलना में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसमें केबिन स्पेस बड़ा होगा। इस नई 7-सीटर MPV की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग और ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलेगा

Citroen: इसे C3 हैचबैक से लिए गए स्टेलेंटिस के CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर ही डिजाइन किया जाएगा। यह MPV 4 मीटर से ज्यादा लंबी होगी। वहीं कंपनी इसके आर्किटेक्चर को अपडेट कर सकती है।