अनोखी आवाज़ भोपाल। मध्य प्रदेश के निकाय के जनप्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी है। रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निकाय जनप्रतिनिधियों को तोहफा देते हुए मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ने नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ नगर निगम पार्षदों का 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है।वहीं उन्होंने टीडीआर पोर्टल भी लॉन्च किया हैं।
यह भी पढ़े: अब छात्राओं के खाते में 300 रुपये डालेगी मोहन सरकार,7वीं और 12 की छात्राओं की बल्ले बल्ले
20 प्रतिशत बढ़ी मानदेय
आज सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ‘देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन’ में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं, उनके मानदेय में 20% की वृद्धि की जा रही है ।इसके बाद महापौर का मानदेय 22000 से बढ़कर 26400 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 18000 से बढ़कर 21600 , नगर निगम पार्षद का मानदेय 12000 से बढ़कर 14000, नगर पालिका अध्यक्ष का वेतन 6000 से बढ़कर 7200, उपाध्यक्ष का मानदेय 4800 से बढ़कर 5760, नप पार्षद 3600 से बढ़कर 4320, नप अध्यक्ष 4800 से बढ़कर 5760 रुपए हो जाएगा।
यह भी पढ़े: भोपाल में ऐतिहासिक रही तिरंगा यात्रा, मोहन यादव हुए शामिल,युवाओ में दिखा उत्साह
TDR पोर्टल लांच
मुख्यमंत्री ने टीडीआर पोर्टल भी लॉन्च किया है। पोर्टल पर ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) से जुड़े सभी नियम अपलोड किए जाएंगे। पोर्टल पर अतिरिक्त एफएआर की खरीद-बिक्री हो सकेगी। सरकार सड़क सहित अन्य सार्वजनिक प्रोजेक्ट बनने पर निजी जमीन लेकर मुआवजा नहीं टीडीआर सर्टिफिकेट देगी। टीडीआर के रूप में मिलने वाला एफएआर शेयर की तरह रहेगा।
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: लो भाई आ गई! मध्यप्रदेश में लाडले भाई योजना, युवाओ को मिलेगा ढेरो तोहफा?
CM ने रक्षाबंधन पर दे दिया बड़ा तोहफा,20 प्रतिशत बढ़ा दिया मानदेय।