Saturday, June 3, 2023
Homeमध्यप्रदेशCollector ने किया विपणन केंद्र सीधी का औचक निरीक्षण

Collector ने किया विपणन केंद्र सीधी का औचक निरीक्षण

किसानों को सहजता से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने केCollector ने दिए निर्देश

Collector जिले में रबी सीजन हेतु उर्वरकों के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर Saket Malviya द्वारा विपणन केंद्र सीधी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि शासन द्वारा जिले की मांग के आधार पर उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है, ऐसे में जिले के किसानों को सहजता के उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

सभी संबंधित अधिकारी उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण पर कड़ी निगरानी रखें।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि उर्वरकों के वितरण में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति उर्वरक की कालाबाजारी करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Collector ने किसान भाइयों से अपील की है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता है। यदि किसी को उर्वरक के संबंध में कठिनाई होती है तो वह संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं तथा कालाबाजारी के संबंध में जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं जिससे संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सकेगी।

सीधी जिले में उर्वरक उपलब्धताCollector

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले में रबी सीजन हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार मार्कफेड के विक्रय केन्द्र-सीधी में यूरिया 948.74 मै.टन, डीएपी 954.01 मै.टन, चुरहट यूरिया 17.685 मै.टन, डीएपी 21.400 मै.टन, अमिलिया यूरिया 4.995 मै.टन, डीएपी 6.750 मै.टन कुल 1953.58 उपलब्ध है।

Collector
Collector

साथ ही प्राथमिक सहकारी समिति के सभी 54 केन्द्रों में यूरिया 557.425 मे.टन, डीएपी 349.50 मै.टन, निजी विक्रेताओं के कुल 87 केन्द्रों में यूरिया 745.44 मै.टन, डीएपी 140.75 मै.टन उपलब्ध है। Collector

इस प्रकार जिले में कुल यूरिया 2274.285 मै.टन, डीएपी 1472.41 मै.टन की उपलब्धता है। जिले में उर्वरक की कमी नही है। वर्तमान में किसानों के मांग अनुसार उर्वरक उपलब्ध है। साथ ही रीवा एवं बरिगवां रैकप्वाइंट से प्राप्त हो रहा है। साथ ही जिले के तीनो मार्कफेड केन्द्रों पर उर्वरक कृषको को आसानी से प्राप्त करने हेतु निजी विक्रेताओं द्वारा काउन्टर लगाकर कृषको को उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु पर्चियां काटी जा रही है, जिससे किसानों को कम समय में उर्वरक प्राप्त हो सके।Collector


उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जिले में यूरिया की 45 किग्रा. बैग की कीमत 266.50 रूपयें एवं डीएपी 1350.00 रूपयें प्रति बैग की दर से सभी विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध है। किसानों की सुविधा हेतु सभी विक्रय केन्द्रों पर उर्वरक की निर्धारित दर का बोर्ड भी प्रदर्शित किया जा रहा है। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करता है तो उसकी शिकायत अधिकारियों को की जा सकती हैंः-


एस.के. श्रीवास्तव उप संचालक कृषि मोबाइल नं. 9424050124, गीता पटेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी मोबाइल नं. 7067154900, परषोत्तम बागरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. मझौली मोबाइल नं. 9424745248, ओ. एन. पाण्डेय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. सीधी मोबाइल नं. 7987539645, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. रामपुर नैकिन/चुरहट मोबाइल नं. 9993056281, गरूण प्रसाद कोल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. सिहावल/बहरी मोबाइल नं. 9893521072 एवं महेश प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. कुसमी मोबाइल नं. 9165120985 पर शिकायत कर सकते हैं।Collector

Singrauli Crime News:दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या मोरवा पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

https://anokhiaawaj.com/singrauli-crime-news-the-friend-killed-the-friend/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments