Cricket sport: अर्जुन तेंदुलकर पिता सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं. रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर जलवा बिखेरा. सचिन (Sachin Tendulkar) ने भी आज से 34 साल पहले अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में यह कारनामा किया था. अब बेटे ने 34 साल बाद उनके इस रिकॉर्ड को छू लिया है.
Cricket sport: मुंबई की जगह गोवा से खेल रहे अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ 207 गेंद पर 120 रन बनाए. 16 चौका और 2 छक्का जड़ा. वहीं सचिन ने 1988 में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. यानी डेब्यू मैच में रन बनाने के मामले में अर्जुन पिता सचिन से आगे हो गए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर गाेवा ने 8 विकेट पर 493 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था. सुयश प्रभुदेसाई ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और 212 रन बनाए

Cricket sport: फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, यह लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन यदि सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी की बात करें, तो यहां अर्जुन तेंदुलकर काफी पीछे रह गए. बिहार के साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने फरवरी 2022 में कोलकाता में मिजोरम के खिलाफ 341 रन की बेजोड़ पारी खेली थी.
Cricket sport: साकिबुल फर्स्ट क्लास के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके अलावा अब तक कोई बैटर ऐसा नहीं कर सका है. साकिबुल ने 405 गेंद का सामना किया था. 56 चौके और 2 छक्के लगाए थे. यानी 236 रन ताे उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए थे. उनकी पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें शाबाशी भी दी थी.
Cricket sport: सचिन तेंदुलकर के बेटे ने 34 साल बाद बनाया पापा जैसा रेकॉर्ड पढ़िए पूरी खबर
Cricket sport: फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, यह लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन यदि सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी की बात करें, तो यहां अर्जुन तेंदुलकर काफी पीछे रह गए. बिहार के साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने फरवरी 2022 में कोलकाता में मिजोरम के खिलाफ 341 रन की बेजोड़ पारी खेली थी.
Cricket sport: साकिबुल फर्स्ट क्लास के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके अलावा अब तक कोई बैटर ऐसा नहीं कर सका है. साकिबुल ने 405 गेंद का सामना किया था. 56 चौके और 2 छक्के लगाए थे. यानी 236 रन ताे उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए थे. उनकी पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें शाबाशी भी दी थी.
Cricket sport: साकिबुल मौजूदा सीजन में भी टीम का हिस्सा हैं. वे दूसरे दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 66 रन बनाकर डटे हुए हैं. अब उनकी नजर शतक पर होगी. वे इस मुकाबले से पहले तक 3 फर्स्ट क्लास मैच में 150 की औसत से 601 रन बना चुके हैं. 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है

गहने तक गिरवी रखने पड़े
Cricket sport: साकिबुल गनी के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. जब गनी के पास महंगे बैट खरीदने के पैसे नहीं थे, तो मां ने गहने गिरवी रखकर बेटे के सपने को पूरा करने में मदद दी थी. रणजी से पहले उन्होंने अंडर-23 स्टेट लेवल के टूर्नामेंट में भी तिहरा शतक जड़ा था. इसी के बाद वे सबकी नजरों में आए थे.