Crime News : दोनों मुंबई में काम के दौरान मिले थे, श्रद्धा के परिवार वालों ने रिश्ते का विरोध किया तो भागकर दिल्ली चले गए, महरौली में लीव-इन में रहने लगे। फिर जब श्रद्धा ने शादी का दबाव बनाया तो आफताब ने 18 मई को उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए और फ्रिज खरीदकर उसमें भर दिया। रोज रात 2 बजे वो एक-दो टुकड़ा ठिकाने लगाने निकलता था।
Crime News : 18 दिनों में पूरी बॉडी ठिकाने लगा दिया था। लड़की की जब परिवारवालों से बातचीत बंद हो गयी और सोशल मीडिया पर अपडेट भी आने बंद हो गए तो उसके पिता ने दिल्ली जाकर पुलिस में शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने पूरे कांड का रहस्योद्घाटन किया है। आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

Crime News : Delhi में अपने प्यार के साथ लिव-इन रिलेशन में वाली एक लड़की आचानक 6 महीने पहले गायब हो गई और जब मिली तो इस हालत में जिसे सुनकर ही आपकी रूह कांप जाएगी। श्रद्धा नाम की युवती का उसी के साथी ने पहले कत्ल किया, फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर 300 लीटर के एक फ्रिज में छिपा दिए। रोज़ 1-1 कर लड़की के टुकड़े जंगल के अलग-अलग हिस्से में फेंक रहा था आफताब। पुलिस को बताया कि युवती बना रही थी शादी का दवाब… बदबू न आए इसलिए कमरे में जलाता था अगरबत्ती।