रीवा। Crime News: चाकघाट थाना अंतर्गत बघेड़ी गांव में एक गुमटी कपड़े की दुकान को अपने जद में लेेते हुये अचानक आग का गोला बन गयी। आग इतनी भीषण थी कि पूरी गुमटी जलकर खाक हो गयी।
Crime News: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास कपड़े में प्रेस करने वाली दुकान पर शार्ट सर्किट की चिंगारी उठी थी। वहीं बगल में पान की गुमटी चलाने वाला दुकानदार एक बॉटल में पेट्रोल रखे हुए था। जिससे आग पेट्रोल को आकर्षित कर पान की गुमटी पर फैल गई। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूत्रों की मानें तो अवैध रूप से दुकान संचालक पान की गुमटी में पेट्रोल रखकर डंके की चोट पर बेंचता था। नतीजन पान की गुमटी में हल्की सी उठी चिंगारी मिनटों में आग का गोला बन गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
Crime News: सूत्रों में चर्चा है कि जिलेभर में पान की गुमटी चलाने वाले 10 से 20 रुपए लीटर फायदे के लिए पेट्रोल अवैध तरीके से बेंचते है। हालांकि गरीबी देखकर पुलिस प्रशासन परेशान नहीं करता है। लेकिन गुरुवार की दोपहर ये लापरवाही चाकघाट के लोगों को भारी पड़ गई थी।

Crime News: पान की दुकान पर पेट्रोल बेचना पड़ा भारी, हो गया ये खतरनाक हादसा, बिक रहा था अवैध पेट्रोल
Crime News:
Vastu Tips: घर में बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए ये5 चीजें, जानिए डिटेल
Singrauli Samachar: हिंडालको से 75 लाख कीमत एल्यूमिनियम चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
Singrauli News : सिंगरौली नगर निगम के कमिश्नर आरपी सिंह का हार्ट अटैक से मौत
Nokia G400 5G:नोकिया ने लांच किया सबसे कम बजट का स्मार्टफोन देखिये लुक और फीचर्स