Cultivation of Lettuce: किसानों ने अपनायी इस सब्जी की खेती, हो रहा जबरदस्त मुनाफा, जानें कैसे होती है इसकी खेती

By
On:
Follow Us

Cultivation of Lettuce: किसानों ने अपनायी इस सब्जी की खेती, हो रहा जबरदस्त मुनाफा, जानें कैसे होती है इसकी खेती, आज हम इस लेख में लेट्यूस सब्जी के बारे में बात करने वाले है। जिसका सेवन करके कई तरह के फास्ट फूड डिश बनाए जाते हैं और इस सब्जी की डिमांड काफी मात्रा में होती है। इस सब्जी की सबसे खास बात यह है कि इसे उगने में ज्यादा समय नहीं लगता और यह सिर्फ 3 से 4 महीने में उग जाती है, आइए जानते हैं इस सब्जी की खेती के बारे में।

यह भी पढ़े: VIVO X200 Pro: धांसू बैटरी और झक्कास स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ VIVO X200 Pro स्मार्टफोन

लेट्यूस की खेती किस तरह की जाती है?

इस सब्जी की खेती करने से पहले आप इस सब्जी के बारे में जान लें क्योंकि जब तक आप इस सब्जी के बारे में नहीं जानेंगे तब तक की खेती नहीं कर पाएंगे। इस सब्जी की खेती करने के लिए आपको बीजों की जरूरत पड़ेगी और आपको बीज स्टोर से इस सब्जी के बीज बहुत आसानी से मिल जाएंगे, इसके बाद आपको खेत में गोबर खाद और अन्य खाद डालकर खेत तैयार करना है, इसके बाद बीज बोए जाते हैं। और फसल को आवश्यकता अनुसार खाद उर्वरक देना पड़ेंगा तभी अच्छी पैदावार होंगी।

यह भी पढ़े: Bakri Palan: सोनपरी नस्ल की बकरी पालकर कमाओ भरपूर पैसा, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा

इस सब्जी से होंगी तगड़ी कमाई?

अगर हम इस सब्जी की कीमत की बात करें तो बाजार में आपको 50 रुपये प्रति किलो मिलता है और अगर आप इस सब्जी की खेती करते हैं तो आपको एक एकड़ में लगभग 80 से 90 हजार रुपये का मुनाफा होगा। किसानों ने अपनायी इस सब्जी की खेती, हो रहा जबरदस्त मुनाफा, जानें कैसे होती है इसकी खेती

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment