Dance Viral Videoनाचते नाचते अचानक जमींन में समां गयी ये 7 महिलाये इंटरनेट पर ना जानें कितने वीडियो वायरल होते है। कोई वीडियो बहुत फनी होते है तो कोई बेहद हैरान कर देने वाले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को हम आपके लिए लेकर आए है। जिसमें कुछ महिलाएं नाचते-नाचते धरती में समा जाती है। ये वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है कि अचानक ऐसा कैसे हो सकता है।

Dance Viral Video नाचते नाचते अचानक जमींन में समां गयी ये 7 महिलाये इंटरनेट पर विडिओ हुआ वायरल
Dance Viral Video घटना कुछ इस प्रकार है कि जन्मदिन के मौके पर कुछ महिलाएं पार्टी कर रहीं थीं। इनमे से महिलाओं का एक समूह साथ में डांस कर रहा था। अचानक ही इस समूह की सभी महिलाएं अचानक ही धरती के अंदर समा गईं। असल में ये सभी महिलाएं फर्श पर बने एक गड्ढे में गिर गई थीं। महिलाओं के गिरने के बाद काफी लोग चीखने चिल्लाने लगे। बाद में इन सभी महिलाओं को गड्ढे से बहार निकाला गया। इस वीडियो में क्या कुछ हुआ। वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
जन्मदिन की पार्टी का चल रहा था जश्न
Dance Viral Video न्यूयॉर्क पोस्ट ने इस खबर को प्रकाशित करते हुए लिखा है कि “जन्मदिन की पार्टी ब्राजील के अलागोइनहास शहर में चल रही थी।” CEN से बात करते हुए एपिलेटर गैब्रिएला कारवाल्हो ने कहा है कि “हम लोग सिंकहोल के ऊपर खड़े होकर पुर्तगाली सॉन्ग पर डांस कर रहे थे, अचानक ही हम गड्ढे में गिर पड़े।”
गैब्रिएला कारवाल्हो आगे बताती हैं की “उनके दोस्त, उनकी दादी की जन्मदिन की पार्टी के लिए इकट्ठे हुए थे। उन्होंने बताया कि गड्ढे में गिरने पर किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद सिंकहोल की मरम्मत करने के लिए मजदूरों को बुलाया गया ताकि अगली बार इस तरह का हादसा न हो
आपको किसी भी जगह नाचने या कूदने से रोक रहे हैं, उसका राज इस वीडियो में है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या है? एक यूजर ने हाल ही में 10 सेकंड की अजब सी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इसमें कुछ लड़कियां एक साथ डांस करते नजर आ रही हैं लेकिन उन लड़कियों को खुद अंदाजा नहीं था कि इन 10 सेकंड में उनके साथ इतना भयानक हादसा हो सकता है.
कैसा रहा सोशल मीडिया का रिएक्शन
इस वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद अब तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और अभी भी इस पर व्यूज आने का सिलसिला लगातार जारी है. वीडियो पर अब तक सैकड़ों लोग कमेंट्स कर चुके हैं और इसे अभी भी खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को रेडिट पर हंबल टेलर नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि वहां पहले से मौजूद गटर का ढक्कन लड़कियों के तेजी से कूदने के चलते टूट गया और सारी लड़कियां उसके अंदर गिर गईं. उम्मीद है इस वीडियो को देखने वाले आगे से सतर्क रहेंगे और इस तरह कहीं भी कूदने और डांस करने से बचेंगे.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्नी न करें ये काम, नहीं तो टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़
Sariya Rate :जानिए 30 सितंबर 2022 सरिया का क्या है रेट
Love Tips: अगर आप भी हर किसी को करना चाहते है अपने प्यार में पागल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
Petrol Diesel Today Price :पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 30 सितंबर का ,जानिए क्या है रेट
Gold Silver Price :जानिए क्या है सोने और चांदी आपके शहर का भाव