Thursday, March 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलDandruff Removal TIPS: कच्चा पपीता से हमेशा के लिए खत्म होगा डैंड्रफ….ऐसे...

Dandruff Removal TIPS: कच्चा पपीता से हमेशा के लिए खत्म होगा डैंड्रफ….ऐसे करें यूज, बाल बनेंगे मजबूत

Dandruff Removal TIPS: बालों में Dandruff होना अब आम समस्या बन गई है। इससे हजारों महिलाएं परेशान हैं। इसके पीछे बालों की सही देखभाल न करना और तरह-तरह के कैमिकल प्रोडक्ट का यूज करना बड़ी वजह निकलर सामने आती हैं। बालों की अच्छे सफाई नहीं होना ड्रैंडफ की समस्या को जन्म देती है, जिसे आप कच्चे पपीते-दही की मदद से हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

दरअसल, बालों की सेहत के लिए कच्चा पपीता बेहद फायदेमंद है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंजाइम होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं। वहीं दही और पपीता का मिक्सप बदलते मौसम में बालों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। पपीता स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखने में मदद करता है।

Indian Railways Rules: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, नही तो भारी जुर्माने के साथ-साथ सीधे पहुंच सकते…


Dandruff Removal TIPS

Dandruff Removal TIPS

Petrol Diesel price :नये साल में पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों से राहत, जाने कितना सस्ता

Dandruff हटाने के लिए ऐसे बनाएं पपीते का हेयर मास्क

  • सबसे पहले कच्चे पपीता का तीन चम्मच गूदा लें।
  • अब इसमें 3 चम्मच दी और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर मिलाएं।
  • फिर एक बाउल में कच्चे पपीते का गूदा निकालकर रख दें।
  • फिर इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर डालें।
  • इन सभी चो अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पेस्ट बना लें।
  • आप इसे मिक्सी से भी पीसकर मिक्स कर सकते हैं।

बालों में ऐसे लगाएं कच्चे पपीता का हेयर मास्कDandruff Removal TIPS

  1. सबसे पहले बालों को पानी के स्प्रे से हल्का गीला कर लें।
  2. फिर इसमें पपीता-दही हेयर मास्क स्कैल्प से लेकर बालों पर लगाएं।
  3. इसके 1 घंटे के लिए ऐसा ही लगा छोड़ देना है।
  4. जब हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।
  5. सप्ताह में 1 बार कच्चे पपीते के हेयर मास्क का यूज करें।

फायदा– पपीता-दही का हेयर मास्क बालों की सेहत को बढ़िया रखता है। यह उन्हें जड़ से मजबूत करता है। साथ ही ड्रैंडफ से निजात दिलाने में मददगार होता है। बालों में होने वाली खुजली को भी यह दूर करता है। इसके यूज से बालों में नेचुरल चमक भी आती है।

Dandruff Removal TIPS: कच्चा पपीता से हमेशा के लिए खत्म होगा डैंड्रफ….ऐसे करें यूज, बाल बनेंगे मजबूत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments