Wednesday, March 29, 2023
Homeलाइफस्टाइलDandruff Treatment: रात के वक्त बालों में लगाएं ये खास चीज…दूर भाग...

Dandruff Treatment: रात के वक्त बालों में लगाएं ये खास चीज…दूर भाग जाएंगे Dandruff, हेयर बनेंगे घने-मजबूत

Dandruff Treatment: अगर बाल बालों में मौजूद ड्रैंडफ की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है। कई बार ड्रैंडफ आपको शर्मिंदगी का सामना कराता है। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है। बालों में मौजूद ड्रैंडफ को जड़ से खत्म करने में कपूर आपकी मदद कर सकता है। बस इसके लिए आपको उसके सही यूज के बारे में पता होना बेहद जरूरी है।

Dandruff Treatment
Dandruff Treatment

Dandruff Treatment: बालों में क्यों होते हैं ड्रैंडफ?

आपने देखा होगा कि बालों की सही देखभाल नहीं होने से उनमें कई समस्याएं पैदा होती हैं। डैंड्रफ इनमें से ही एक आम समस्या है। अगर ये समस्या आपको हो जाए तो बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। उनका विकास धीमा हो जाता है। स्कैल्प में खुजली होने लगती है।

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार ये 3 काम भूल कर भी न करे वरना हो जाओगे बर्बाद

डैंड्रफ से कैसे राहत दिलाता है कपूर

Dandruff Treatment: कपूर बालों की सबसे बड़ी समस्या डैंड्रप से राहत दिला सकता है। क्योंकि कपूर शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त होता है, जो स्कैल्प से डेड स्किन, हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस हटाता है, जिससे ड्रैंडफ नहीं होता। खास बात ये है कि कपूर स्कैल्प की खुजली और एलर्जी से भी छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है।

Chanakya Niti: ये 3 लोग आपको कर सकते है बर्बाद, दूर रहने में है भलाई

कपूर की मदद से बालों के डैंड्रफ कैसे हटाएं?

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कपूर न सिर्फ ड्रैंडफ बल्कि ये बालों की कई समस्याएं दूर करने में लाभकारी है। इससे बाल मजबूत होते हैं और उनमें चमक भी आती है। नीचे जानिए बालों में कपूर कैसे लगाएं, जिससे ड्रैंडफ से छुटकारा मिल जाए।

बच्चे के सिर पर हो जाएं डैंड्रफ तो अपनाएं ये आसान और सुरक्षित घरेलू उपाय -  home-remedies-to-get-relief-from-dandruff - Nari Punjab Kesari
Dandruff Treatment

1. तेल में मिलाकर लगाएं

  • सबसे पहले जैतून या अरंडी का तेल रख लें।
  • फिर तेल को बर्तन में गैस पर थोड़ा गर्म करें।
  • अब उसमें कपूर की 1-2 गोली या उन्हें पीसकर डालें।
  • इसके बाद कपूर को तेल में अच्छी तरह घुलने दें।
  • फिर जब कपूर घुल जाए तो गैस बंद कर दें।
  • इसके बाद तेल को ठंडा होने दें।
  • जब गुनगुना रह जाए तो इसे स्कैल्प में लगाएं।
  • फिर अच्छी तरह से मसाज करें।
  • इसे रातभर के लिए बालों में छोड़ दें, फिर सुबह धो लें।

2. नींबू के रस में कपूर मिलाकर लगाएं

  • सबसे पहले तेल में कपूर डालकर उसे गर्म करें।
  • जब कपूर गुल जाए तो उसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं।
  • स्कैल्प की मालिश जरूर करें।
  • इसे भी रात भर के लिए छोड़ दें।
  • अब अगली सुबह बालों को धो लें।

फायदा– नींबू-कपूर की मदद से बालों के ड्रैंडफ को हटाया जा सकता है। क्योंकि नींबू विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है, जिससे यह डैंड्रफ हटाने में बहुत प्रभावी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments