Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेशDesi Daru : देसी दारू सबसे ज्यादा पीते लोग, 10 सालों में...

Desi Daru : देसी दारू सबसे ज्यादा पीते लोग, 10 सालों में सरकार की कमाई 189 फीसदी बढ़ी

Desi Daru : मप्र में पिछले 10 साल के आंकड़े बताते हैं कि यहां सबसे ज्यादा देशी शराब की खपत होती है। इसके बाद बियर नंबर आता है। पिछले 10 सालों में सरकारी कमाई में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

Desi Daru:

भोपाल: एमपी में Desi Daru की मांग सबसे अधिक है। पिछले 10 सालों को आंकड़ों को देखें तो इसकी मांग सबसे ज्यादा है। इसके बाद बीयर और भारत निर्मित विदेशी शराब हैं। वहीं, एमपी में बेची गई शराब की मात्रा में 28.7 फीसदी की वृद्धि हुई और आबकारी विभा के राजस्व में 189 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। एमपी में देसी शराब की बिक्री भारत निर्मित विदेशी शराब की तुलना में दोगुने से अधिक है। शराब की खपत और राजस्व के आंकड़े भी यही कहते हैं। इसके पीछे के कारण यह है कि देसी शराब सस्ती है।

दरअसल, एमपी में 2010-11 के दौरान देसी शराब की खपत लगभग 828.6 लाफ लीटर थी जो कि 2021-22 में बढ़कर 1020.5 लाख लीटर हो गई है। इसमें 23.2 फीसदी की छलांग है। इसी अवधि में विदेशी शराब की बिक्री 38 फीसदी बढ़ गई। 2010-11 में विदेशी शराब की खपत 341.8 लीटर थी जो कि 2021-22 में 471.5 लाख लीटर पहुंच गई है।

Desi Daru:
Desi Daru:

इस अवधि में बीयर की खपत 736.3 लाख लीटर से बढ़कर 962.4 लाथ लीटर पहुंच गई। इसमें 30.7 फीसदी की बढ़ोतरी है। इन आंकड़ों से साफ है कि एमपी में अभी भी सबसे अधिक देसी शराब की बिक्री है। वहीं, विदेशी शराब की मांग में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

सबसे महंगा Bhojpuri गीत है Akshara Singh का ‘चौसठ जोगीनिया माई

कोरोना महामारी के दौरान 2020-21 में शराब की खपत में सबसे बड़ी गिरावट हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में देसी शराब में 20.4 फीसदी, विदेशी में 27.9 फीसदी और बीयर की बिक्री में 23.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। कोविड महामारी के बावजूद पिछले 10 सालों में सरकार का राजस्व सृजन शराब से कई गुना बढ़ गया है। 2010-11 में 3604.2 करोड़ रुपये था जो कि 2021-22 में 10,419.5 करोड़ रुपये हो गया।

यह जानकारी राज्य सरकार ने 14 सितंबर को विधानसभा के अंदर एक सवाल के जवाब में दी है। सरकार ने यह भी कहा कि अगर एमपी में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया तो लोगों को मिलावटी शराब, नशीले पदार्थों और अन्य दवाओं की ओर धकेल देगा, जिससे गंभीर स्वास्थ्य की स्थिति उत्पन्न होगी। साथ ही राजस्व का भी नुकसान होगा और दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी होगी।

Desi Daru : देसी दारू सबसे ज्यादा पीते लोग, 10 सालों में सरकार की कमाई 189 फीसदी बढ़ी

MPPEB 2022:एमपीपीईबी विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments