Tuesday, September 26, 2023
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Desi Jugaad: शख्स ने चार बैटरी और मोटर से बना दी...

Desi Jugaad: शख्स ने चार बैटरी और मोटर से बना दी एक पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जुगाड़ देख इंजीनियर भी हो गया फ़ेल

Desi Jugaad Video: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बना डाला एक पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जुगाड़ देख इंजीनियरों को भी छूट गए पसीने। आज कल नए देसी जुगाड़ वाले वीडियो ने पुरे देश भर में तहलका मचा कर रख दिया हैं। एक ऐसा ही देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इन दिनों एक शख्स ने जुगाड़ से एक पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाई है जो सोशल मीडिया धमाल मचा रही है आये दिनों हमारी द बकलोल की टीम ऐसे ही कुछ अजब गजब देसी जुगाड लाते ही रहते है। इन्हे जल्द पाने के लिए हमारे ऑफिसियल वेबसाइट ‘द बकलोल’ के साथ जुड़े रहे। आइये आपके इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं। जिसे देख बड़े बड़े इंजीनियर भी हैरान हो गए हैं।

ये भी पढ़े:  Maruti Wagon R: लूट लें! सिर्फ 3 लाख रुपये में मिल रही CNG वाली Maruti Wagon R लूट लें


Desi Jugaad

देसी जुगाड़ से बना डाली एक पहिया वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

देसी जुगाड़ से बना डाली एक पहिया वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर। आपको बता दे की एक पहिया वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखी हैं। इस देसी जुगाड़ से बनाये इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख कर लोग बहुत हैरान हो रहे हैं। जब आप यह वीडियो देखेंगे और उसमें एक पहिया वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आराम से चलते हुए पाएंगे तो सोच में पड़ जाएंगे भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं। इसलिए भारत में जुगाड़ियो की अलग पहचान हैं।

बात करे इस वीडियो की तो लोग वीडियो देख कर बार बार सोच रहे है आखिर ये एक पहिये वाली स्कूटर चलती कैसे होगी।। आजकल दुनियाभर के वाहन निर्माता एक पहियें वाले वाहन का निर्माण करने में लगे हुए हैं। इस शख्स ने देसी जुगाड़ से एक पहियें के स्कूटर का निर्माण अपने ही घर पर करके दुनियाभर को चौका दिया है। आपको यह विडिओ देख साफ नज़र आ रहा होंगा की इस शख्स ने पहले कुछ जरूरत का सामान लिया जिसके बाद उसने इसे एक वयवस्तीत रूप से कुछ इस प्रकार डिज़ाइन कर जोड़ दिया जिससे यह दिखने में भी बेहद आकर्षित लगे ओर सही तरीके से चल सके।

Free Shipping Unicycle One Wheel Scooters Carbon Fiber One Wheel Scooter  Electric Scooter With Handle Self Balancing - Buy One Wheel Electric  Scooter,Free Shipping Unicycle One Wheel Scooters,Free Shipping Unicycle  One Wheel

ये भी पढ़े:  Desi Jugaad video: इस देसी जुगाड़ से बिना देखे आप सुई में धागा डाल सकते है, देखिये क्या है जुगाड़

इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बना डाला एक पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर। आपको बता दे की आप इस एक पहिया वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडियो को Creative Science ने अपने यूट्यूब अकॉउंट द्वारा पोस्ट किया गया था। इस देसी जुगाड़ से बनाये एक पहिये वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वाइरल हो रहा है इसे उपलोड किये जाने से अब तक लगभग 45,022,555 से अधिक लोगो ने देख लिया है और 280हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर कम समय में वायरल होने वाला वीडियो हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments